दिल्ली में रविवार को रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हाफ मैराथन के कारण दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ मार्गों पर यातायात परिवर्तन किया है और यात्रियों को बी.पी. मार्ग लोधी रोड आदि से बचने की सलाह दी है। सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। आपातकालीन वाहनों पर कोई रोक नहीं है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को हाफ मैराथन की दौड़ आयोजित होगी। इस कारण दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली में सुबह करीब चार घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि जेएलएन स्टेडियम में रविवार सुबह आयोजित होने वाले रेडटेप हाफ मैराथन के मद्देनजर, साउथ दिल्ली में सुबह पांच बजे से नौ बजे के बीच कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि रविवार सुबह बी.पी. मार्ग, लोधी रोड, सीजीओ काम्प्लेक्स रोड और सेकंड और फ्राथ एवेन्यू रोड से जाने से बचें। जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने और योजना अनुसार यात्रा करने की सलाह दी है। इसके अलावा ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। हालांकि इमरजेंसी गाड़ियों के आवाजाही पर रोक नहीं होगी।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मैराथन के कारण मेहरचंद मार्केट सिग्नल पर भारी गाड़ियों को सेवा नगर, जोर बाग और एनआइएन के पास अरबिंदो मार्ग, वाया फ्राथ एवेन्यू मार्ग और सेवा नगर मार्केट रोड पर डायवर्ट किया गया है। कोटला रेड लाइट पर भी भारी गाड़ियों को गुरुद्वारा कोटला मुबारकपुर, डिफेंस कालोनी मार्केट और एंड्रयूज गंज से डिफेंस कालोनी मार्केट की तरफ डायवर्ट किया गया है।
सेकंड एवेन्यू रोड-जोर बाग क्रासिंग पर गाड़ियों को खन्ना मार्केट और लोधी कालोनी रेजिडेंट इलाके से गाड़ियों को जोर बाग रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है। वहीं फ्राथ एवेन्यू रोड पर जोर बाग क्रासिंग-सेवा नगर और जोर बाग से गाड़ियों को जोर बाग रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है। लोधी रोड पर प्रवेश वर्जित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।