ट्रैफिक पुलिस के ASI की फार्च्यूनर कार ड्राइवर ने पकड़ी गिरेबान, कुचलने का किया प्रयास; आरोपी की तलाश जारी
पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में एक फॉर्च्यूनर सवार ने ट्रैफिक एएसआई से मारपीट की और उसे कुचलने की कोशिश की। एएसआई उमेद सिंह ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान चालक ने गाली-गलौज की और कार चढ़ाने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। नजफगढ़ थाना क्षेत्र में एक फार्च्यूनर कार सवार ने यातायात पुलिस में तैनात एएसआई के साथ हाथापाई की और उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर नजफगढ़ थाना में प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस भागे हुए कार चालक की पहचान करने में जुटी है।
उमेद सिंह यातायात पुलिस ने बतौर एएसआई कार्यरत हैं। इनकी तैनाती नजफगढ़ ट्रैफिक सर्किल में है। नजफगढ़ में दर्ज प्राथमिकी में उमेद सिंह ने बताया कि पांच सितंबर को उनकी तैनाती नजफगढ़ साई मंदिर के नजदीक अर्बन एक्सटेंशन रोड के नीचे थी।
इनके साथ हेड कांस्टेबल मंजीत और कांस्टेबल वजीर तैनात थे। तीनों अलग अलग जगह पर ट्रैफिक डाइवर्जन में जुटे थे। आगे जाम होने की वजह से अर्बन एक्सटेंशन रोड के नीचे से वाहनों को साई बाबा मंदिर की ओर भेज रहे थे।
प्राथमिकी में इन्होंने आरोप लगाया है कि शाम करीब सात बजे एक एक फार्च्यूनर कार चालक अपनी कार को उनके ड्यूटी प्वाइंट पर लेकर आया और उनके सामने लगा दी। चालक को उन्होंने साई बाबा मंदिर की ओर जाने के लिए कहा, इसपर चालक कार से नीचे उतरकर उनके पास आया और उनके गिरेबान को पकड़ लिया।
आरोपित चालक उनके साथ गाली गलौच करने लगा। हाथापाई के दौरान उनकी वर्दी के बटन भी टूट गए। चालक ने धमकी दी कि अगर वह सामने से नहीं हटता है तो वह उनपर अपनी कार चढ़ा देगा। फिर चालक कार में सवार होकर उनको कुचलने की कोशिश करता हुआ अपनी कार निकाल कर ले गया। इस दौरान कार के चपेट में आने से वह घायल हो गए।
उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय नजफगढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें राव तुलाराम अस्पताल में लेकर गई। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और पीड़ित के बयान पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, आपराधिक बल प्रयाेग करने और चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।