Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बारिश से 40 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब, 150 जगहों पर लगा भीषण जाम

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:11 PM (IST)

    दिल्ली में सोमवार को भारी बारिश के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। ट्रैफिक कंट्रोल रूम को 150 से अधिक जगहों से जलभराव और जाम की शिकायतें मिलीं। दक्षिण दक्षिण-पूर्वी और नई दिल्ली जिलों में निर्माण कार्य के चलते सबसे ज्यादा परेशानी हुई। आईटीओ विकास मार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम लगा। पुलिस ने यातायात सुचारू करने की कोशिश की।

    Hero Image
    सोमवार को हो रही वर्षा के दौरान आईटीओ के समीप विकास मार्ग पर लगे जाम में रेंगते वाहन। जागरण

    जागरण संवाददता, नई दिल्ली। सोमवार को सुबह से रात तक रुक-रुक हुई वर्षा से वाहनों के पहिये थमे रहे। राजधानी के वैसे तो अमूमन सभी इलाकों में वाहन चालकों को छिटफुट जाम का सामना करना पड़ा लेकिन सबसे अधिक असर पूर्वी, दक्षिण, मध्य, नई दिल्ली, शाहदरा, उत्तर-पूर्वी जिले में देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान ट्रैफिक कंट्रोल रूम को करीब 150 से अधिक जगहों से जलभराव और ट्रैफिक जाम होने की शिकायतें मिलीं। दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी और नई दिल्ली जिले में निर्माण कार्य चलने और जहां-तहां सड़कें टूटी होने के कारण इन जिलों में वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई।

    बस स्टैंडों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। लोग वर्षा थमने और बसों के आने का इंतजार करते रहे। यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त अजय चौधरी का कहना है कि दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी और नई दिल्ली जिले में सभी प्रमुख चौराहे पर यातायातकर्मी मैनुअल तरीके से भी यातायात संचालन में जुटे रहे।

    दोपहर बाद भारी वर्षा के कारण आईटीओ, विकास मार्ग व नई दिल्ली जिले भीषण जाम लग गया। रिंग रोड से लेकर भैरों रोड, मथुरा रोड, भगवानदास रोड, मंडी हाउस, तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग पर वाहन चालक करीब आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे।

    दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में, सराय रोहिल्ला, बारापुला एलिवेटेड रोड, नेहरू प्लेस, कालकाजी, ओखला, महारानी बाग, सराय जुलेना, लाजपत नगर, मूलचंद और ग्रेटर कैलाश जैसे इलाकों में गाडियों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई जगहों पर वाहनों के खराब हो जाने से भी जाम लग गया।

    मध्य दिल्ली में आईएसबीटी कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, दरियागंज, पहाडगंज और करोल बाग, जामा मस्जिद आदि इलाके में वाहन चालक जाम से जूझते रहे। वहीं धौलाकुआं, सरदार पटेल मार्ग, करिअप्पा मार्ग, थिमैय्या मार्ग, रोहतक रोड और नजफगढ़ रोड पर भी देर शाम तक गाड़ियों की रफ्तार थमी रही।

    पुलिस अधिकारी का कहना है 40 से अधिक जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब हो जाने से भी जाम लगा। कलिंदी कुंजल, महरौली बदरपुर रोड, बत्रा हाॅस्पिटल के पास, लोनी गोल चक्कर, अशोक नगर, वजीराबाद रोड, मंडोली रेड लाइट, तिलक ब्रिज, आइपी पार्क गेट नंबर-दो, लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन, सराय जुलैना और भैरों रोड पर जलभराव से ट्रैफिक धीमा हो गया।

    इन जगहोंं की शिकायतें आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने न सिर्फ संबंधित सिविक एजेंसियों को भी अलर्ट किया बल्कि खुद भी देर रात तक सड़कों पर उतर कर ट्रैफिक को सुचारू करने की कोशिश में जुटी रही। इंटरनेट मीडिया पर भी लोगों ने अपनी परेशानियां साझा कीं।

    एक यूजर ने ट्वीट कर बताया कि कालिंदी कुंज पुल और मदनपुर रोड पर भारी ट्रैफिक जाम है, वर्षा के कारण हालात बेहद खराब हो गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्विटर के जरिए यात्रियों से प्रभावित मार्गों से बचने की अपील की।

    भैरों मार्ग की ओर मथुरा रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक स्लो होने की चेतावनी दी गई, वहीं धौलाकुआं की ओर जाने वाले वाहनों को मायापुरी चौक से निकलने की सलाह दी गई।

    पंजाबी बाग की ओर लिबर्टी सिनेमा वाले मार्ग पर भारी जाम की जानकारी दी गई और पुल प्रह्लादपुर अंडरपास पर जलभराव के चलते वहां से बचने की अपील की गई।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में अगले सात दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner