Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को तीन हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती

    स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लगभग 3000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। लाल किला और आसपास के इलाकों में यातायात सुचारू रखने के लिए कई मार्गों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा केवल आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को अनुमति होगी। कुछ रास्तों को सुरक्षा कारणों से बंद भी किया जा सकता है।

    By mohammed saqib Edited By: Kushagra Mishra Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:44 PM (IST)
    Hero Image
    यातायात प्रबंधन के लिए दिल्ली में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर सख्त व्यवस्था की गई है।

    इस मौके पर करीब तीन हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे, ताकि लाल किला और आसपास के इलाकों में कार्यक्रम के दौरान यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।

    दिल्ली पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम के मद्देनजर कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए जाएंगे। कश्मीरी गेट, दरियागंज, आईटीओ, राजघाट, एसपी मुखर्जी मार्ग, सब्जी मंडी और लाल किला से सटे क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन क्षेत्रों में केवल आवश्यक सेवाओं और अधिकृत वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा कारणों से कुछ मार्गों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Delhi Metro: स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो, पढ़ें DMRC का पूरा अपडेट