Delhi: आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले 2 आरोपियों को पांच साल की सजा, NIA की स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला
एनआईए की विशेष अदालत ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले दो आरोपियों को पांच साल की सजा सुनाई है। अब्दुल्लाह बसिथ और अब्दुल कादिर को 12 अगस्त 2018 को भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपी ISIS से जुड़े हुए थे। दोनों आरोपियों को दो हजार रुपये का अर्थदंड भी देना होगा।

नई दिल्ली, एजेंसी। एनआईए की विशेष अदालत ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले दो आतंकियों को को पांच साल की सजा सुनाई है। अब्दुल्लाह बसिथ और अब्दुल कादिर को 12 अगस्त 2018 को भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपी ISIS से जुड़े हुए थे।
UAPA के तहत सुनाई सजा
एनआईए की विशेष अदालत ने दोनों आतंकियों को भारतीय दंड संहिता, UAPA एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों आरोपियों को दो हजार रुपये का अर्थदंड भी देना होगा।
2016 में NIA ने किया था गिरफ्तार
NIA ने मामले को लेकर अपनी जांच 2016 में शुरू की थी, जब उन्हें मिनिस्ट्री से भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर सूचना मिली थी। दोनों आरोपी फंड जुटाकर ISIS की मदद करते थे। NIA की ओर से एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ही आतंकियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट फरवरी 2019 में फाइल की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।