Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: आज रात काट दिया जाएगा पानी का कनेक्शन... मामला जान उड़े अधिकारियों के होश

    Updated: Wed, 21 May 2025 03:34 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में जालसाजों ने जल बोर्ड के नाम पर महरौली के सेंट जान चर्च कंपाउंड में रहने वाले लोगों को पानी का कनेक्शन काटने का फर्जी मैसेज भेजा। कालोनीवासियों की सतर्कता के चलते ठगी का प्रयास विफल रहा। लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड से संपर्क किया जिन्होंने मैसेज को फर्जी बताया। कालोनीवासियों की जागरूकता से उनकी मेहनत की कमाई बच गई।

    Hero Image
    आज रात काट दिया जाएगा आपका पानी का कनेक्शन

    शनि पाथौली, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में जालसाजों ने महरौली के सेंट जान चर्च कंपाउंड में रहने वाले लोगों के साथ ठगी करने का प्रयास किया है। आरोपितों ने इनके मोबाइल पर पानी का कनेक्शन काटने का फर्जी नोटिस का मैसेज किया, लेकिन कालोनीवासियों की सजगता के चलते जालसाज अपने मंसूबों को पूरा नहीं कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने तुरंत दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क कर मैसेज के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने संबंधित मैसेज के फर्जी होने के बारे में सूचना दी। इस तरह अपनी सजगता के चलते लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई को ठगे जाने से बचा लिया।

    अजीत सिंह अपने परिवार के साथ सेंट जान चर्च कंपाउंड में रहते हैं। उनके मोबाइल पर एक नंबर से मैसेज आया। इसकी पहली लाइन में लिखा था कि दिल्ली जल बोर्ड नोटिस। इससे आगे जालसाजों ने लिखा कि प्रिय ग्राहक आपका दिल्ली जल बोर्ड का कनेक्शन कार्यालय की तरफ से आज रात साढ़े नौ बजे काट दिया जाएगा। चूंकि आपकी पिछले महीने की मीटर रीडिंग अपडेट नहीं है।

    इसके बाद आरोपितों ने दिवेश नाम के युवक का मोबाइल नंबर लिखकर उसे जल बोर्ड का कर्मचारी बताया। फिर दिवेश से बात करने के लिए कहा। इसी तरह का मैसेज कालोनी में रहने वाले जानसन मैसी के पास भी आया। जानसन को मैसेज कर मीटर रीडिंग अपडेट कराने के लिए किसी अन्य व्यक्ति का नंबर दिया गया। इस तरह कालोनी के कई लोगों को जल बोर्ड के नाम पर फर्जी मैसेज किए गए।

    सजगता और जागरूकता ने बचाई मेहनत की कमाई

    पानी का कनेक्शन काटने का मैसेज आने के बाद कालोनीवासियों ने आपस में विचार विमर्श किया। किसी ने भी मैसेज में दिए गए मोबाइल नंबर पर बात नहीं की। उन्होंने सीधे दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में अधिकारिक नंबर पर काल की। फिर उन्हें पूरे मामले के बारे में जानकारी दी। तब अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा गया है। यह सब जालसाजों का कारनामा है। इसलिए कोई भी मैसेज में दिए नंबर पर रिप्लाई न करें। इस तरह कालोनी के लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई को हड़पने से बचा लिया।

    फर्जी मैसेज के बारे में कालोनी वालों को किया अलर्ट

    सेंट जान चर्च कंपाउंड में रहने वाले लोगों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए अलर्ट मैसेज भेजा गया। उन्हें फर्जी नोटिस वाले मैसेज पर कोई रिप्लाई न करने की सलाह दी गई। कालोनी निवासी आरएस भारती ने बताया कि फर्जी नोटिस के संबंध में दिल्ली जल बोर्ड को जानकारी दी गई है। अब इसको लेकर साइबर थाना पुलिस को भी शिकायत दी जाएगी, ताकि अन्य लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके।

    पूर्व में भी कई कालोनी के लोगों को भेजे थे फर्जी मैसेज

    इससे पहले भी जालसाज संबंधित फर्जी मैसेज भेजकर कई कालोनी के लोगों से ठगी का प्रयास कर चुके हैं। अक्टूबर 2024 में दक्षिणी दिल्ली में साकेत, छतरपुर एनक्लेव, मालवीय नगर और ग्रेटर कैलाश समेत कई इलाकों में लोगों को इस तरह के फर्जी मैसेज मिले थे। आरोपित पहले 10 से 12 रुपये की छोटी भुगतान करवाते हैं और फिर क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट से बड़ी रकम निकाल लेते हैं।