Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्ली में नरम हुए गर्मी के तेवर, IMD ने बताया अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    दिल्ली में मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा जिससे तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और अगले चार दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है। दो दिनों में ही सितंबर महीने की बारिश का 50% कोटा पूरा होने वाला है। बुधवार को भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा की संभावना है।

    Hero Image
    दिल्ली में मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को भी हल्की और तेज बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि सोमवार के मुकाबले बारिश कम रही, लेकिन महज दो दिनों की बारिश से सितंबर महीने की कुल बारिश का 50 फीसदी कोटा पूरा होने वाला है। मौसम विभाग ने पहले मंगलवार के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया था, जबकि बाद में येलो अलर्ट जारी किया। बारिश का यह दौर चार दिन और जारी रहने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से शाम तक बादलों की लुकाछिपी और रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मंगलवार को गर्मी के तेवर हल्के रहे। अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री कम 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री कम 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 100 से 81 फीसदी तक दर्ज किया गया। आयानगर का अधिकतम तापमान सबसे कम 27.4 डिग्री रहा।

    जहां तक ​​बारिश की बात है, तो मंगलवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दिल्ली में 16.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि सितंबर माह में औसत वर्षा 123.5 मिमी होती है जबकि मात्र दो दिनों में ही बारिश का आँकड़ा 53.8 मिमी तक पहुँच गया है।

    यानी 50 प्रतिशत कोटा पूरा होने वाला है और संभवतः बुधवार सुबह तक पूरा हो जाएगा। चूँकि अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है, इसलिए यह भी संभव है कि पूरे महीने की वर्षा का कोटा माह के पहले सप्ताह में ही पूरा हो जाए। इस वर्ष की शुरुआत में मई, जून, जुलाई और अगस्त में भी यही होता रहा है और हर महीने वर्षा भी सामान्य से अधिक रही है।

    मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ एक-दो बार हल्की वर्षा होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा भी हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 और 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

    स्थान वर्षा (मिमी)
    सफदरजंग 16.0
    पालम 8.9
    लोधी रोड 7.8
    रिज 26.0
    आयानगर 5.3
    पीतमपुरा 25.5
    पूसा 8.5
    मयूर विहार 6.0
    नजफगढ़ 26.0
    जनकपुरी 1.5

    दिल्ली में मंगलवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक लॉन्च (मिमी में)