दिल्ली की रोहिणी में सुबह-सुबह खौफनाक वारदात, बीच सड़क पर तीन बदमाशों ने युवक को चाकुओं से गोदा, मौत
दिल्ली के रोहिणी इलाके में मंगलवार को बीच सड़क पर एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। केएन काटजू थाना क्षेत्र के सेक्टर 26 में तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्यारों की तलाश जारी है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में बीच सड़क पर मंगलवार को रोहिणी इलाके में चाकू गोदकर युवक की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने केएन काटजू थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर 26 में जघण्य वारदात को अंजाम दिया।
फरार हो गए अपराधी
हमलावर अपने खौफनाक मंसूबों को पूरा करने के बाद वारदात स्थल से फरार हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक की जान लेने के लिए तीन बदमाश आए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई एवं कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंगलवार की सुबह 6:15 बजे दिल्ली के रोहिणी जिले के केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। कॉल करने वाले ने बताया कि रोहिणी सेक्टर-26 के श्मशान घाट वाली सड़क पर एक दुर्घटना हुई है और एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है, जिसके लिए एंबुलेंस की जरूरत है।
बाइक के फिसलने के निशान भी दिखे
सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस को सड़क पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जिसके शरीर पर चाकू के कई घाव और अन्य चोटें थीं। घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था।पुलिस ने देखा कि सड़क पर एक अपाचे मोटरसाइकिल खड़ी थी, जबकि एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल सड़क किनारे नाले में दुर्घटनाग्रस्त हालत में पड़ी थी। सड़क पर बाइक के फिसलने के निशान भी दिखाई दिए।
फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू
पुलिस ने तुरंत क्राइम और फॉरेंसिक टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंची टीमों ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए। जांच के दौरान मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान 30 वर्षीय रज्जब खान के रूप में हुई, जो गाजियाबाद के लोनी देहात, राजीव गार्डन का निवासी था।
मृतक के नाम पर एक मोटरसाइकिल पंजीकृत पाई गई। पुलिस ने इस मामले में अपराध और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू कर दी है। कानूनी कार्रवाई जारी है और मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।