Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल ‘पृथ्वी’ पर उतरी भगवद गीता, संकट से उबरने का मार्ग दिखाएंगे श्रीकृष्ण के एनिमेटेड अवतार

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:52 PM (IST)

    उद्यमी पृथ्वीराज शेट्टी की भगवद गीता फाॅर ऑल नामक स्टार्टअप डिजिटल तकनीक के माध्यम से गीता के ज्ञान को प्रस्तुत करता है। इस ऐप में क्यूआर कोड स्कैन करने पर श्रीकृष्ण के एनिमेटेड अवतार गीता के श्लोकों की व्याख्या करते हैं। जन्माष्टमी पर माई कृष्णा नामक एक AI-आधारित चैटबॉट भी जोड़ा गया है जो गीता के ज्ञान पर आधारित समाधान देता है।

    Hero Image
    इस भगवद गीता को आधुनिक डिजिटल तकनीक से इस तरह डिजाइन किया गया है। जागरण

    शालिनी देवरानी, नई दिल्ली। सोचिए, अगर श्रीकृष्ण आज के युग में होते तो क्या वे रथ पर बैठकर गीता का ज्ञान देते या फिर स्मार्टफोन पर एप के जरिए दुनिया से जुड़ते? समय के हिसाब से तो चलना ही होता है। कहते हैं गीता में जीवन की हर मुश्किल का समाधान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे भी आज की पीढ़ी को चुटकियों में समाधान चाहिए। ऐसा ही लोगों के लिए श्‍लोक थेरेपी का काम कर रही है उद्यमी पृथ्वीराज शेट्टी की भगवद गीता फॉर ऑल।

    इस स्‍टार्टअप में हाईटेक भगवद गीता और क्यूआर कोड मिलकर एक ऐसा डिजिटल द्वार खोलते हैं जिसके पार हर श्लोक और उसमें समाहित ज्ञान को जीवन में उतारने का मार्ग स्वयं श्रीकृष्ण सुझाते हैं।

    इस भगवद गीता को आधुनिक डिजिटल तकनीक से इस तरह डिजाइन किया गया है कि बड़ों से लेकर बच्चे तक श्रीकृष्ण के ज्ञान को प्रासंगिक तरीके से समझ सकें।

    इसे एप के साथ कनेक्ट किया गया है और हर पेज पर क्यूआर कोड स्कैन करते ही गीता के उपदेश पढ़े, देखें और सुने जा सकते हैं। इस टेक मूवमेंट ने गीता को इंटरेक्टिव गुरु बना दिया है, जिससे आप अपनी सहूलियत और समय के मुताबिक कठिन समय में जीवन का मार्ग पा सकते हैं।

    हिंदी व अंग्रेजी में मिलेंगे जीवन संदेश

    एप आधारित गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक शामिल हैं और कुल 110 से ज्यादा घंटे का कंटेट है। शुरुआत हिंदी, अंग्रेजी और संस्‍कृत तीनों भाषाओं में श्लोकों से है। इसके बाद क्यूआर स्कैन करते ही वीडियो शुरू होंगे और वाइस ओवर के साथ श्लोक की व्याख्या होगी।

    अंत में श्रीकृष्णा के एनिमेटेड अवतार श्लोक के संदेश को जीवन में उतारने का मार्गदर्शन देंगे। वीडियो फार्मेट हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं। डेनमार्क के अवार्ड विजेता एनिमेशन स्टूडियो एम-2 ने कृष्णा का एनिमेटेड वर्जन तैयार किया है और इसे इमोशंस कैप्टर तकनीक के जरिए लाइव बनाया गया है।

    एक क्लिक पर हर उलझन का समाधान

    बात करते हैं गीता के श्‍लोकों से समाधान की यानी श्‍लोक थेरेपी की। एप में एक विकल्‍प दिया गया है समस्‍या/विषय अनुसार समाधान खोजें।

    मसलन यदि आप जीवन की किसी दुविधा में हैं, घर से दफ्तर तक की किसी परेशानी में हैं और उसके द्वंद्व से निकल नहीं पा रहे हैं तो आप वहां उपलब्‍ध विकल्‍प को चुन सकते हैं उसके निदान के रूप में श्‍लोक पूरे विवरण, उद्धरा के साथ आपके सामने होगा।

    स्टार्ट अप के संस्थापक और सीईओ पृथ्वीराज शेट्टी कहते हैं श्‍लोक थेरेपी की तरह आपके लिए काम करेंगे। मैंने खुद आजमाया है। इस अनोखे एप के होम पेज पर करियर, रिश्ते, चिंता, प्रेम, आत्मविश्वास जैसे अलग-अलग टैब मौजूद हैं।

    जिस भी परिस्थिति या टेंशन में आप हों, उस पर क्लिक करते ही श्रीकृष्ण खुद आपको गीता के ज्ञान से समाधान देंगे- सिर्फ सलाह ही नहीं, उससे जुड़े प्रासंगिक श्लोक का अर्थ और भाव भी समझाएंगे। मानो श्रीकृष्ण का व्यक्तिगत मार्गदर्शन हो, जो सेकेंड्स में आपकी सोच को स्पष्ट और मन को शांत कर दे।

    जन्माष्टमी पर 'माई कृष्णा' का उपहार

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले ही एप पर श्रीकृष्ण एक खास उपहार भी एआइ आधारित लेकर आए हैं। एप में एआई आधारित माई कृष्णा चैट बाक्स का जोड़ा गया है।

    इसपर कृष्णा के एआइ वर्जन से सवाल पूछ सकते हैं और कृष्णा सखा की तरह श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान पर आधारित समाधान देंगे। साथ ही एक क्विज सेक्शन है, जहां हर श्लोक पर आधारित बहु विकल्पीय प्रश्नों के जरिए समझ को परख सकेंगे।

    गीता का ज्ञान सभी तक पहुंच सके इसके लिए एप और कंटेट पूरी तरह निश्‍शुल्‍क है, जबकि ट्रायल के तौर पर शुरुआत के तीन श्लोक के वीडियो निश्‍शुल्‍क देख सकेंगे।

    ओटीटी से आया गीता के टेक वर्जन का विचार 

    लंदन और न्यूयार्क में पढ़ाई के बाद एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज छोड़कर गीता के ज्ञान को इस नए माध्‍यम से लोगों तक पहुंचाने वाले पृथ्वीराज बताते हैं कि कई सफल उद्यमियों से मिलकर जाना कि लोग सफल हैं, लेकिन खुश नहीं है।

    गीता में हर चिंता का समाधान है, लोग घरों में रखते हैं लेकिन पढ़ नहीं पाते। विचार आया कि गीता को तकनीक की मदद से ओटीटी की तरह उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद तीन साल इसपर रिसर्च और काम के बाद लांच किया है।

    इसे अंबानी परिवार और सुनील भारती मित्तल से लेकर फिल्म अभिनेता, सुनील शेट्टी, विद्युत जामवाल तक इस एप के माध्‍यम से गीता ज्ञान ले रहे हैं, हाल ही में मुंबई में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने इसे लांच किया था।