Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझ पर मत चिल्लाओ...', करिश्मा कपूर के वकील ने कोर्ट में खोया आपा; Sunjay Kapoor की प्रॉपर्टी का है विवाद

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:01 PM (IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट में संजय कपूर की संपत्ति विवाद पर सुनवाई के दौरान करिश्मा कपूर के वकील महेश जेठमलानी और संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव के वकील राजीव नायर आपस में भिड़ गए। बहस इतनी बढ़ गई कि जेठमलानी ने नायर को चुप रहने के लिए कहा और कोर्ट रूम में तनावपूर्ण माहौल बन गया। वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    Hero Image
    संजय कपूर की प्रॉपर्टी विवाद के केस के दौरान दोनों वकीलों में हुई बहस। वीडियो ग्रैब

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Sunjay Kapur की 30 हजार करोड़ की संपत्ति विवाद को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। अभिनेत्री करिश्मा कपूर के वकील महेश जेठमलानी और संजय की तीसरी बीवी प्रिया सचदेव के वकील राजीव नायर अपना-अपना पक्ष कोर्ट में रख रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक से कोर्ट रूम में कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद अन्य जूनियर वकील ही नहीं जज भी थोड़ी शॉक हो गईं। ऐसा तब हुआ जब जिरह कर रहे दोनों वकील आपस में ही भिड़ गए और एक-दूसरे को चुप कराने लगे।

    कोर्टरूम में तिलमिलाए करिश्मा के वकील

    इसमें Karishma के वकील Mahesh जेठमलानी तो अपना आपा ही खो बैठे और राजीव नायर को कह दिया कि तू मुझ पर मत चिल्ला (don't shout at me)।

    कोर्ट रूम से वायरल हुए 21 सेकंड के वीडियो में पूरी बहस साफ देखी जा सकती है। इस दौरान जज ज्योति सिंह भी यह सब सुन रही हैं।

    इस वीडियो में क्या बहस हुई यहां पढ़ें-

    वकील महेश जेठमलानी- सिर्फ इसलिए क्योंकि

    वकील राजीव नायर- प्लीज मेरे बीच में मत बोलिए। मुझे इसकी आदत नहीं है।

    जेठमलानी- आपको अपनी ही दवा का स्वाद तो पता होना ही चाहिए। और मुझ पर चिल्लाइए मत। प्लीज मेरे ऊपर मत चिल्लाइए।

    नायर- आपने मुझे टोका था।

    जेठमलानी- मुझ पर चिल्लाओ मत। काउंसिल के सामने थोड़ी मर्यादा रखिए। अगर चिल्लाएंगे तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

    नायर- आपको इसकी आदत नहीं है...

    जेठमलानी- मैं आसानी से हार मानने वाला नहीं हूं।