Delhi Crime: हर्ष विहार दोहरे हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, हिरासत में लिए दो युवक; मुख्य आरोपी फरार
दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है जबकि मुख्य आरोपी फरार हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़ितों का आरोपियों से पहले विवाद हुआ था जिसके चलते इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। हर्ष विहार थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि मुख्य आरोपित दो भाई फरार चल रहे हैं, पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपित जल्द पकड़े जाएंगे। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
हर्ष विहार स्थित प्रताप नगर में शुक्रवार शाम को दो दोस्त बंटी (35) और राधे प्रजापति (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों लोनी बार्डर के पास पार्किंग संचालित करते थे। लोनी के रहने दो सगे भाइयों ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
शुरुआती जांच में सामने आया कि गत 27 अगस्त का दोनों दोस्तों का आरोपित भाइयों से किसी बात पर विवाद हो गया था। आरोप है कि उस वक्त बंटी ने आरोपितों के पिता को गाली दे दी थी।
उसी विवाद में तीन दिन पहले राधे, बंटी और उसके भाई कुलदीप की आरोपित भाइयों से लोनी शनि बाजार में मारपीट हुई थी। उसमें लोनी थाने में कार्रवाई हुई थी। इसी विवाद में आरोपित भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार को बंटी और राधे की हत्या कर दी।
मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2014 में लोनी में एक नाबालिग की हत्या के मामले में बंटी व राधे दोनों की जेल चले गए थे। दोनों करीब नौ साल डासना जेल में बंद रहे। वर्ष 2024 में दोनों जमानत पर बाहर आए थे।
राधे के परिवार के परिवार में कोई नहीं है। वह बंटी के साथ ही रहता था। वहीं बंटी का परिवार प्रताप नगर में रहता है। उनके परिवार में मां शकुंतला देवी, तीन भाई कुलदीप, विजय और अजय व एक बहन हैं।
बंटी के भाई के कुलदीप का कहना है कि उनकी ओर से आरोपित भाइयों के पिता को कोई गाली नहीं दी गई थी। उल्टा उन लोगों ने ही हमारे-माता-पिता को गाली दी थी। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि टीम घटनास्थल से गोली के कई खोखे मिले हैं। शुरुआती जांच के आधार पर रंजिश का मामला प्रतीत होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।