Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीटीसी बस में लगी भीषण आग, मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद हुआ हादसा; बाल-बाल बचे यात्री

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:18 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के दिल्ली कैंट इलाके में धौलाकुआं के पास एक डीटीसी बस में आग लग गई। एक मोटरसाइकिल के टकराने के बाद बस में आग लगी। बस पूरी तरह जल गई लेकिन यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मोटरसाइकिल सवार घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    Hero Image
    डीटीसी बस में लगी आग, यात्री सुरक्षित।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह धौलाकुआं के नजदीक एक डीटीसी बस और मोटरसाइकिल में टक्कर के बाद बस में आग लग गई। घटना में आग से बस पूरी तरह जल गई।

    गनीमत यह रही कि बस में सवार कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन मोटरसाइकिल सवार को हादसे में चोटें आईं। मोटरसाइकिल सवार का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले की जांच जारी है।

    पुलिस के अनुसार सुबह करीब 11 बजे पीसीआर को बस के कंडक्टर ने कॉल किया। यह बस (बस नंबर डीएल 1पीडी 5800 और रूट नंबर 776, उत्तम नगर बस टर्मिनल से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम) घुम्मनहेड़ा डिपो का था।

    कंडक्टर ने पीसीआर को पबताया कि धौलाकुआं बस स्टाप, डिफेंस आफिसर्स एंक्लेव पर बस रुकी थी, ताकि यात्री उतर सकें। तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल तेजी से आई और बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सीएनजी बस के नीचे फंस गई और चिंगारी निकलने के कारण बस में आग लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच, मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। देखते ही देखते आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया।

    घटना की सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। छानबीन के दौरान पता चला कि टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल (टीवीएस अपाचे) ईस्ट ऑफ कैलाश, श्रीनिवासपुरी निवासी समीर रोहिल्ला के नाम पर पंजीकृत है।

    आगे की छानबीन में यह भी सामने आया कि मोटरसाइकिल सवार को चोटें आई हैं और वह वर्तमान में एम्स ट्रामा सेंटर में उनका उपचार चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के बवाना में दो मंजिला फैक्ट्री गिरी, एक साल पहले आग लगने से जर्जर हो गई थी इमारत

    comedy show banner
    comedy show banner