दिल्ली विश्वविद्यालय एनसीवेब की विशेष कटऑफ जारी, दाखिला प्रक्रिया शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब ने बीए और बीकॉम में दाखिले के लिए स्पेशल कटऑफ जारी की है। यह अंतिम कटऑफ है जिसके तहत पहले दाखिला न ले पाने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। 15200 सीटों में से 11600 पर दाखिले हो चुके हैं और कटऑफ पांचवीं कटऑफ के समान है। बी.कॉम में सामान्य वर्ग के लिए सीमित विकल्प हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में स्नातक प्रोग्राम (बीए और बीकॉम) में दाखिले के लिए स्पेशल ड्राइव की कटऑफ सोमवार को जारी कर दी गई। इसे अंतिम कटऑफ माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद दाखिले के लिए कोई ड्राइव नहीं चलाई जाएगी। दाखिला प्रक्रिया 9 और 10 सितंबर तक चलेगी, जबकि शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 12 सितंबर रखी गई है।
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि इस स्पेशल कटऑफ के तहत केवल वही छात्र दाखिला ले पाएंगे जो पहले पांच कटऑफ या स्पेशल कटऑफ में दाखिला नहीं ले पाए थे या जिन्होंने समय पर दाखिला नहीं लिया था। इस राउंड में किसी भी नए छात्र को दाखिला लेने का मौका नहीं मिलेगा। इसके अलावा, जिन छात्रों को पहले ही दाखिला मिल चुका है, वे कॉलेज सेंटर नहीं बदल पाएंगे।
प्रो. भट्ट के अनुसार, एनसीवेब की 15,200 सीटों में से अब तक 11,600 दाखिले हो चुके हैं। लगभग 3,500 सीटें खाली हैं, जिनके लिए यह विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि कटऑफ में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पाँचवीं कटऑफ के समान ही है। इस बार आरक्षित वर्ग की सीटों पर ज़्यादा दाखिले होने की संभावना है।
बी.कॉम में सामान्य वर्ग के लिए सीमित विकल्प
बी.कॉम की कटऑफ में सामान्य वर्ग के लिए 26 में से सात कॉलेज केंद्रों में दाखिले बंद हो चुके हैं। बाकी कॉलेज केंद्रों में 40-45 प्रतिशत अंकों पर दाखिला संभव है। केशव महाविद्यालय में सबसे ज़्यादा कटऑफ 50 प्रतिशत रही। ओबीसी वर्ग में विवेकानंद, अदिति महाविद्यालय, सिस्टर निवेदिता, डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज और सत्यवती कॉलेज में 35 प्रतिशत पर दाखिला संभव है।
हंसराज कॉलेज में यह 70 प्रतिशत और मिरांडा हाउस में 65 प्रतिशत तक पहुँच गया है। हंसराज और मिरांडा हाउस को छोड़कर, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्ग में 35 से 45 प्रतिशत पर दाखिला मिलेगा।
बीए प्रोग्राम में इतिहास-राजनीति विज्ञान संयोजन की अधिक मांग
बीए प्रोग्राम के इतिहास-राजनीति विज्ञान संयोजन में सामान्य श्रेणी की सीटें केवल छह कॉलेज केंद्रों पर उपलब्ध हैं। जेडीएम कॉलेज में 68% और व्यावसायिक अध्ययन कॉलेज में 50% पर प्रवेश संभव है। ओबीसी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणियों में अभी भी पर्याप्त सीटें खाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।