Delhi Crime: मंडावली में गणपति पंडाल के पास चाकू से गोदकर युवक की हत्या, मची अफरा-तफरी
पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक गणेश पंडाल के पास चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस लूटपाट और रंजिश के एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मंडावली थाना इलाके में बुधवार रात एक पार्क में लगे गणपति पंडाल के पास चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ शव मिलने से पंडाल में अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गणेश महोत्सव को बंद करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हुई है। मंडावली थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। लूट व रंजिश के एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ईस्ट विनोद नगर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद पार्क में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई है। रात सवा आठ बजे कुछ लोगों ने पंडाल के पीछे खून से लथपथ हालत में एक युवक का शव पड़े हुए देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी।
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हुई है। अभी यह पता नहीं चला है कि युवक पार्क में क्या करने आया था। किसी के साथ था या अकेला आया था। थाना, स्पेशल स्टाफ समेत कई टीमें अपराधी को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं। पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।