Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पंजाब के गैंगस्टरों का खौफ, यमुनापार में कायम करना चाहते हैं अपना राज

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:18 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में पंजाब के गैंगस्टरों का दबदबा बढ़ रहा है। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है जिनमें रंगदारी और गोलीबारी शामिल हैं। ये अपराधी दुबई में बैठे सट्टेबाजों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यमुनापार क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं। पुलिस कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर पाई है।

    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली में पंजाब के गैंगस्टरों का दबदबा बढ़ रहा है। फाइल फोटो

    शुजाउद्दीन, पूर्वी दिल्ली। पंजाब के गैंगस्टर यमुनापार में अपना दबदबा बनाने में जुटे हैं। पिछले आठ महीनों में पंजाब के गैंगस्टर पांच बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें से दो वारदातें ऐसी हैं जिनमें पुलिस ने केस दर्ज किया और कुछ दिन बाद ही अपराधी पंजाब से यमुनापार आ गए और पीड़ितों के घर के पास फायरिंग कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही उन अपराधियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन पंजाब के अपराधियों की नज़र यमुनापार पर है। वारदात के बाद दुबई के सट्टेबाजों से अपराधियों के तार जुड़े होने की बात सामने आती है। लेकिन पुलिस के कागजों में वह तार नहीं आता। मामला वारदात करने वाले अपराधियों तक ही सीमित रहता है।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि यमुनापार के सट्टेबाज दुबई में बैठकर एक ऐप के ज़रिए भारत में सट्टा चला रहे हैं। ये सट्टा संचालक यमुनापार में अपने इलाके के नामी लोगों की मौजूदगी का अंदाज़ा लगा लेते हैं। पंजाब के कुख्यात अपराधियों ने दुबई के साथ-साथ दूसरे देशों में भी अपने ठिकाने बना लिए हैं।

    यमुनापार में पिछले आठ महीनों में पंजाब के अपराधियों ने जिन लोगों के खिलाफ वारदातें की हैं, वे चोरी-छिपे ऑनलाइन सट्टेबाज़ी में शामिल थे।

    इसीलिए वे पंजाब के अपराधियों के निशाने पर आ गए। वारदात के बाद पुलिस पंजाब के अपराधियों को गिरफ्तार तो कर रही है, लेकिन उस सिलसिले को नहीं तोड़ पा रही है जिसके ज़रिए अपराधी खुलेआम वारदात कर रहे हैं। पंजाब के अपराधियों ने मंडावली, कल्याणपुरी, आनंद विहार और जगतपुरी थाना क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम दिया है। भुल्लर समेत कई गिरोह यहाँ आकर वारदातें कर रहे हैं।

    थाने में मामला दर्ज होने के बाद, पंजाब से आकर उन पर फायरिंग की

    मार्च 2025 में, जगतपुरी थाने के एक बड़े सट्टेबाज से पंजाब के बदमाशों ने चार करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न मिलने पर बदमाशों ने पहले उसकी कार पर फायरिंग की। जगतपुरी थाने ने रंगदारी का मामला दर्ज किया। जब बदमाशों को इसकी जानकारी हुई, तो वे पंजाब से आकर अप्रैल में सट्टेबाज के घर पर फायरिंग कर दी। जगतपुरी थाने ने फिर से मामला दर्ज किया। मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया।

    पंजाब के एक गैंगस्टर ने मार्च 2025 में आनंद विहार इलाके में रहने वाले एक मेडिकल उपकरण निर्माता से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। आनंद विहार थाना पुलिस ने रंगदारी का मामला दर्ज किया था। इसके कुछ दिन बाद ही पंजाब के बदमाशों ने व्यवसायी के घर के बाहर आकर गोलीबारी की।

    इन दोनों घटनाओं को जयपाल भुल्लर गिरोह ने अंजाम दिया था। भुल्लर को पंजाब पुलिस ने वर्ष 2021 में एक मुठभेड़ में मार गिराया था। गिरोह की कमान अर्शदीप सिंह गिल उर्फ ​​अर्श दल्ला के हाथ में है, जो विदेश में बैठा है और अलगाववादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स का मुखिया भी है। पुलिस ने इन दोनों रंगदारी मामलों में भुल्लर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

    घटनाक्रम

    • मार्च 2025: जगतपुरी में एक सट्टेबाज से 4 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई।
    • मार्च 2025: पंजाब के गैंगस्टरों ने आनंद विहार के एक व्यापारी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी
    • जुलाई 2025: मंडावली के एक युवक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई, जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो वे उसे मारने के लिए पंजाब से दिल्ली आ गए।
    • अगस्त 2025: पंजाब के गैंगस्टरों ने कल्याणपुरी इलाके के एक मशहूर जौहरी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी
    • अगस्त 2025: पंजाब के गैंगस्टरों ने जीटीबी एन्क्लेव थाना क्षेत्र में 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी