Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस रेस्तरां के बाहर लगी आग, लपटों की वजह से एक LPG सिलेंडर भी फट गया; पांच झुलसे

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में पिज्जा हट रेस्तरां के बाहर आग लगने से पांच लोग झुलस गए। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में एक सिलेंडर भी फट गया। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रेस्तरां के बाहर लगी आग, बुझाने के दौरान पांच झुलसे - प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यमुना विहार में पिज्जा हट रेस्तरां के बाहर सोमवार रात को अाग लग गई। आग बुझाने के चक्कर में पांच लोग मामूली रूप से झुलस गए। आग की वजह से एलपीजी गैस का एक सिलेंडर फट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमकल व पुलिस के पहुंचने से पहले ही रेस्तरां के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। झुलसे हुए लोगों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई। भजनपुरा थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शुरुआती जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट पता चला है।

    पुलिस ने बताया कि सोमवार रात नौ बजे यमुना विहार सी ब्लाक स्थित पिज्जा हर्ट नाम के एक रेस्तरां के बाहर आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रेस्तरां के बाहर एक व्यक्ति चाय की दुकान लगाता है। वह अपना सामान व सिलेंडर रेस्तरा की सीढियों के पास रख देता है।

    वहीं पर बिजली के मीटर लगे हुए हैं। तारों में शार्ट सर्किट हुआ। वहां रखे सामान में आग लग गई। आग लगते ही सब लोग रेस्तरां के बाहर आ गए। जिस जगह आग लगी, वहां पर सिलेंडर रखा हुआ था। धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। सिलेंडफर के फटने से पहले रेस्तरां के तीन कर्मचारी व दो पड़ोसी आग बुझा रहे थे, उनके हाथ मामूली रूप से झुलस गए।