Delhi: शव के आठ टुकड़े, 50 से अधिक लोगों से पूछताछ, CCTV कैमरों की जांच... 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
दिल्ली के उत्तरी जिले के कोतवाली इलाके में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास टुकड़ों में मिले शव के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है। अभी पुलिस को डीएनए रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच के दौरान 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तरी जिले के कोतवाली इलाके में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास टुकड़ों में मिले शव के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है। अभी पुलिस को डीएनए रिपोर्ट नहीं मिली है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच के दौरान 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। फ्लाईओवर के आसपास और उसके दो-तीन KM के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे जांच को आगे बढ़ा सके। पुलिस का यह भी कहना है कि हो सकता है शव किसी किन्नर का हो, इस एंगल पर भी जांच की जा रही है।
DNA रिपोर्ट का इंतजार
इससे पहले शव की पहचान के लिए एक परिवार ने पुलिस से संपर्क किया था। पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद के रहने वाले हंसराज की 20 वर्षीय बेटी तनिष्का 28 जून से अपने घर अम्बेडकर बस्ती घोंडा से गायब हो गई थी। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अगले दिन 29 जून को जाफराबाद थाने में दी गई थी। चूंकि शव के चेहरा सड़ गया है इसलिए पुलिस ने डीएनए जांच करवाई है। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
बता दें कि 12 जुलाई बुधवार की सुबह यमुना खादर में आठ टुकड़ों में सड़ी-गली हालत में शव मिला था। सिर अलग था। सिर के लंबे बालों को देखकर पुलिस ने युवती का शव होने की संभावना जताई गई थी। इस मामले में फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और जिला पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।