दिल्ली के मुकुंदपुर में नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, जांच जारी
दिल्ली के मुकुंदपुर में नकली पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने भारी मात्रा में पान मसाला खाली पाउच और मशीनें बरामद कीं। एक कंपनी के इंवेस्टिगेटर की शिकायत पर डीआइयू टीम ने छापेमारी की। फैक्ट्री में शिखर विमल और कमला पसंद जैसे ब्रांडों के नकली पान मसाले बन रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मालिक से पूछताछ जारी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी-उत्तरी जिला की जिला जांच प्रकोष्ठ (डीआईयू) की टीम ने एक कंपनी के इंवेस्टिगेटर की शिकायत पर मुकुंदपुर में छापेमारी कर कई कंपनियों के नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।
फैक्ट्री से डीआईयू की टीम ने भारी मात्रा में पान मसाला, खाली पाउच, खाली बाक्स समेत कई मशीनें बरामद हुई हैं। टीम ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक एक कंपनी के इंवेस्टिगेटर शिद्धार्थ गौड़ ने बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त को शिकायत दी थी कि मुकंदपुर स्थित एक फैक्ट्री में भारी मात्रा में कई कंपनियों के पान मसाला बनाए जा रहे हैं।
शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारी छापेमारी की जिम्मेदारी डीआईयू टीम को दी। टीम ने नौ सितंबर को फैक्ट्री में छापेमारी की। इस दौरान फैक्ट्री मालिक विशाल मौके पर मिला।
जांच के दौरान पता चला कि फैक्ट्री में शिखर, विमल और कमला पसंद पान मसाला भारी मात्रा में बनाए जा रहे हैं। टीम ने फैक्ट्री से कमला पसंद के करीब 257 किलो खाली पैकिंग बरामद की है। कमला पसंद के खाली पाउच करीब 44 किलो मिले हैं।
वहीं, शिखर जर्दा पाउच करीब 177.5 किलो बरामद किए। इसके अलावा जर्दा पैक्ड पाउच 33.5 किलो मिले। शिखर जर्दा रोल 168 किलो, शिखर के खाली बाक्स 114.2 किलो मिले।
फैक्ट्री के एक हिस्से से टीम ने विमल पान मसाला के पाउच 29 किलो, पैक्ट पाउच 23 किलो और रोल 31.700 किलो बरामद किए हैं। इसके अलावा टीम ने कई मशीने भी जब्त की है।
जिससे आरोपी नकली पान मसाला तैयार करने के साथ ही इसकी पैकेजिंग भी करते थे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में आरोपी मालिक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी कब से यह काम कर रहा था। कहां-कहां नकली उत्पाद को बेचता था। वहीं, इसके कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड के दो कर्मचारियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, शोरूम के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर हुआ विवाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।