Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिट इंडिया 800 किलोमीटर साइकिल यात्रा संपन्न, खेल दिवस पर दिखा उत्साह

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:20 PM (IST)

    राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा का समापन दिल्ली में हुआ। इस यात्रा का उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना था। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने खेलों को जीवन जीने की कला बताया। प्रयागराज से शुरू होकर यह यात्रा कई शहरों से गुजरी और इसे जन आंदोलन का रूप दिया गया।

    Hero Image
    राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, 800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा का समापन दिल्ली में हुआ। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर इस बार फिटनेस और खेलों का रंग कुछ अलग ही देखने को मिला। मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल महोत्सव के तहत आयोजित 800 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा ने देशभर में फिट इंडिया का संदेश फैलाते हुए रविवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में समापन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह यात्रा साइकलिस्ट योगेंद्र सिंह, मदन लाल, डा विक्रम सिंह ने तीन सपोर्ट स्टाफ के साथ साइकिल चलाकर तय की। समापन समारोह में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डा. मनसुख मंडाविया विशेष रूप से मौजूद रहे।

    केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। फिट इंडिया मूवमेंट स्वस्थ और सक्रिय भारत की दिशा में बड़ा कदम है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 विजन को मजबूती देता है।

    यह ऐतिहासिक यात्रा 24 अगस्त को प्रयागराज से शुरू हुई थी। रास्ते में फतेहपुर, कानपुर, ओरई, झांसी और ग्वालियर होते हुए दिल्ली पहुंची। प्रयागराज से शुरुआत में 1000 से अधिक साइक्लिंग प्रेमियों ने भाग लिया।

    फतेहपुर और कानपुर में जनप्रतिनिधियों व खिलाड़ियों ने दल का स्वागत किया, वहीं झांसी में मेजर ध्यानचंद के परिवार से भी मुलाकात हुई। ग्वालियर में सांसदों और एनसीसी कैडेट्स की सक्रिय भागीदारी ने इसे एक जन आंदोलन का स्वरूप दिया।

    दिल्ली पहुंचने पर इस यात्रा को लोकप्रिय फिटनेस कार्यक्रम संडे आन साइकिल से जोड़ा गया, जिसे भारतीय खेल प्राधिकरण और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित किया गया।

    प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लेकर फिटनेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। यह अभियान पेफी, स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया और ब्रह्माकुमारीज स्पोर्ट्स विंग के सहयोग से आयोजित हुआ। पेफी के राष्ट्रीय सचिव डां. पीयूष जैन ने कहा कि इस यात्रा ने फिटनेस को एक जन आंदोलन का रूप दिया है।