Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: दोस्त ने युवती के सिर में मारी गोली, रात में घूमने निकली थी सायरा; 40 दिन पहले हो गई थी मां की मौत

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:56 AM (IST)

    दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में एक युवती की उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। सायरा परवीन नामक युवती को सिर और कमर में गोली मारी गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक सुंदर नगरी का रहने वाला है और प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका है। सायरा एक हत्या के केस में गवाह भी थी।

    Hero Image
    सायरा परवीन की हत्या से इलाके में डर का माहौल। फोटो सौ.- स्वजन

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जीटीबी एन्क्लेव इलाके में सोमवार रात को साथ घूमने के लिए निकली एक युवती की उसके दोस्त ने पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। सिर व कमर में दो गोलियां मारी गई हैं। खून से लथपथ युवती को सड़क पर छाेड़कर आरोपित फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक राहगीर ने शव को सड़क पर पड़े हुए देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान सायरा परवीन के रूप में हुई है। जीटीबी एन्क्लेव थाना ने हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की।

    युवती को क्यों मारी गोली?

    पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, कुछ में युवती पैदल अपने दोस्त के साथ सड़क पर घूमती हुई नजर आ रही है। युवक सुंदर नगरी का रहने वाला बताया जा हा है। आशंका है प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया है।

    माता-पिता की पहले हो चुकी है मौत, जेल में बंद है भाई 

    सायरा ताहिरपुर स्थित आनंद ग्राम कॉलोनी में रहती थी। पिता की कई वर्ष पहले मौत हो गई थी। करीब 40 दिन पहले मां की मौत हाे गई थी। सायरा तब से अपनी बड़ी बहन शाहेदा के घर पर रह रही थी। पढ़ाई व नौकरी नहीं करती थी। दो भाई हैं। जावेद नाम का उसका भाई चोरी, झपटमारी समेत कई आपराधिक मामलों में एक साल से जेल में बंद है।

    सायरा की बहन शाहेदा ने बताया कि सोमवार रात को उसकी बहन घर से बिना बताए चली गई थी। रात 12 बजे तक भी वह घर नहीं लौटी थी। उसका फोन भी नहीं लग रहा था। रात तीन बजे पड़ोसियों ने बताया कि पुलिस को सायरा का शव मिला है। परिवार ने जीटीबी अस्पताल में जाकर शव की पहचान की।

    जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि रात दस बजे जीटीबी एन्क्लेव में जनता फ्लैट के पास एक युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।

    हत्या के केस में गवाह थी युवती

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंद नगरी थाना क्षेत्र में नवंबर 2024 को राहुल नाम के युवक की चाकू से वार करके हत्या की गई थी। सलमान नाम के युवक ने हत्या को अंजाम दिया था। उस हत्या में सायरा गवाह थी। आरोप था कि सायरा को सलमान परेशान करता था।

    सुनसान जगह देखकर दिया वारदात को अंजाम

    जनता फ्लैट के पास दिल्ली सरकार का स्कूल व पार्क है। रात के समय सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि अंधेरे के कारण कम ही लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। कई बार निगम से कहकर स्ट्रीट लाइट भी ठीक करवाई है, लेकिन कुछ दिनों के बाद खराब हो जाती है।

    अंधेरे में आसामाजिक तत्व बैठे रहते हैं। लोगों को अपने साथ वारदात होने का डर सताता है। सुनसान जगह व अंधेरा का फायदा उठाकर ही आरोपित ने इस जगह वारदात को अंजाम दिया है। सड़क पर एक युवती की हत्या होने से स्थानीय लोगों में डर है।