Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! दिल्ली के इन टूरिस्ट प्लेस में अब फ्री में घूमने का मौका, जानिए कब-कब नहीं लगेगी टिकट

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 06:39 PM (IST)

    दिल्ली के पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। अब अगले साल 31 मार्च तक कुछ खास दिनों पर स्मारकों में प्रवेश मुफ्त रहेगा। विश्व धरोहर दिवस अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस और योग दिवस जैसे अवसरों पर आज पर्यटकों के लिए स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारकों में परिवार के साथ घूमें। ताजमहल के मुख्य भाग को छोड़कर मुफ्त में भ्रमम कर सकेंगे।

    Hero Image
    दिल्ली के पर्यटकों के लिए कुछ चुनिंदा दिनों में स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पर्यटकों को यह खबर राहत देने वाली है कि अगले साल 31 मार्च तक अलग अलग पांच दिन तक स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इस वित्तीय वर्ष में 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को पहली बार स्मारक में प्रवेश के लिए टिकट की जरूरत नहीं होगी। विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में आज स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जो लोग स्मारक घूमने जाना चाहते हैं उनके लिए 18 अप्रैल एक बेहतर विकल्प है। वह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित किसी भी स्मारक में जाकर परिवार सहित भ्रमण कर सकते हैं। अगर वह आगरा के ताजमहल के मुख्य भाग में जाएंगे ताे उसका टिकट देना होगा, मगर प्रवेश का उस स्मारक में भी टिकट नहीं लगेगा।

    अंतरराष्ट्रीय सग्रहालय दिवस पर कोई टिकट नहीं

    इसी तरह 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है उस दिन भी स्मारकों में प्रवेश के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इसके उपरांत 19 नवंबर को विश्व धरोहर सप्ताह के उपलक्ष्य में भी स्मारकों पर प्रवेश के लिए कोई टिकट की जरूरत नहीं होगी।

    इसी तरह आठ मार्च को भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को पर्यटकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहता है। दिल्ली में 10 स्मारकों में टिकट लगता है जिसमें तीन विश्व धरोहर भी शामिल हैं। इनमें लाल किला, कुतुब मीनार और हुमायूं का मकबरा शामिल हैं।

    कई मकबरा में कर सकेंगे मुफ्त की सैर

    इसी तरह पुराना किला, सफदरजंग का मकबरा, कोटला फिरोजशाह, जंतर मंतर, अब्दुर्रहीम खानखाना का मकबरा, हौज खास परिसर, तुगलकाबाद का किला और सुल्तान गारी का मकबरा शामिल है। सामान्य दिनों में इन स्मारकों में पर्यटकों को भ्रमण के लिए टिकट लेना पड़ता है।

    यह भी पढ़ेंः Delhi में प्राइवेट स्कूलों के फीस बढ़ोतरी पर सरकार का एक्शन, 11 निजी विद्यालयों को भेजा नोटिस