Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता ट्रांजिट हब, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में 244% का उछाल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:04 PM (IST)

    इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अनुसार दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ट्रांजिट हब बन गया है। पिछले दो सालों में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में 244% की भारी वृद्धि हुई है जो 3.88 लाख से बढ़कर 13.4 लाख हो गई है। बेहतर कनेक्टिविटी यात्री-केंद्रित सुविधाएं और रणनीतिक स्थिति इसे पसंदीदा लेओवर हवाई अड्डा बनाती हैं।

    Hero Image
    इंटरनेशनल टू इंटरनेशनल यात्रियों की संख्या में दो वर्ष में 244 प्रतिशत का उछाल।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट अब दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाले ट्रांजिट हब एयरपोर्ट में शामिल हो चुका है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार इंटरनेशनल-टू-इंटरनेशनल यात्रियों की संख्या पिछले दो साल में 3.88 लाख से बढ़कर 13.4 लाख हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार का कहना है कि आईजीआई एयरपोर्ट में इंटरनेशनल टू इंटरनेशनल यात्रियाें की संख्या में 244 प्रतिशत का उछाल इस बात का सबूत है कि भारत अब दुनिया को जोड़ने वाला बड़ा केंद्र बन रहा है। 

    डायल के मुताबिक आईजीआई एयरपोर्ट आज दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में उत्तरी अमेरिका और यूरोप से बेहतर सीधे जुड़ा है, जो भारत आने-जाने वाले यात्रियों के लिए वैश्विक पहुंच प्रदान करता है।

    इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, रणनीतिक कनेक्टिविटी, मजबूत बुनियादी ढांचे और ट्रांजिट-अनुकूल सेवाओं के साथ, आइजीआइ दुनियाभर में पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय लेओवर हवाई अड्डे के रूप में उभर रहा है।

    डायल के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट की पूर्व-पश्चिम गलियारे में रणनीतिक स्थिति इसे अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार बनाती है। मध्य एशिया-थाईलैंड मार्ग जैसी शुरुआती सफलताओं ने क्षेत्रों के बीच निर्बाध स्थानांतरण में हवाई अड्डे की बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया है।

    एयर इंडिया और इंडिगो के अतिरिक्त वाइड-बाॅडी विमानों को शामिल करने और परिचालन विस्तार की योजना के साथ, नए मार्गों और बेहतर कनेक्टिविटी की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

    स्थानांतरण यात्री यातायात में वर्तमान उछाल इस विकास पथ का एक मजबूत संकेतक है, जो आने वाले वर्षों में महत्वपूर्ण अवसरों की ओर इशारा करता है।बाक्स

    वृद्धि के पीछे का कारण

    • प्रत्यक्ष अंतरराष्ट्रीय मार्गों और रणनीतिक गठजोड़ों का बढ़ता नेटवर्क।
    • लाउंज और होटलों से लेकर ट्रांजिट संचालन और सांस्कृतिक जुड़ाव तक यात्री-केंद्रित बुनियादी ढांचा।
    • डिजिटल उपकरणों और मेट्रो कनेक्टिविटी का स्मार्ट एकीकरण टर्मिनलों और शहर के भीतर आसान आवाजाही को सक्षम बनाता है।
    • आईजीआई विश्व स्तर पर लगभग 150 गंतव्यों से निर्बाध रूप से जुड़ा है, एशिया-प्रशांत और मध्य पूर्व क्षेत्र में शीर्ष 10 हब एयरपोर्ट में शामिल एकमात्र भारतीय एयरपोर्ट है।
    • दिल्ली से होकर अमेरिका, यूरोप और एशिया के बड़े शहरों तक सीधी और तेज उड़ानों की सुविधा।
    • ट्रांजिट यात्रियों के लिए बेहतर इंतजाम – आरामदायक लाउंज, शावर, होटल, फूड आउटलेट और आसान सुरक्षा चेक।
    • बेहतरीन ट्रांजिट होटल

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के द्वारका में 2 और 3 सितंबर को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

    comedy show banner