दिल्ली में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, डुप्लीकेट चाबियों से करता था गाड़ियों की चोरी
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने डुप्लीकेट चाबियों से महंगी गाड़ियां चुराने वाले एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की गाड़ियां और चाबियाँ बरामद हुई हैं। पूछताछ में पता चला कि वह एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सदस्य है जो आधुनिक तकनीक से गाड़ियां चुराता है। आरोपी पहले भी वाहन चोरी के मामलों में शामिल रहा है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई गाड़ियां चुराई हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। डुप्लीकेट चाबियों से महंगी गाड़ियां चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। वह चोरी के वाहनों की चोरी और उन्हें ठिकाने लगाने वाले संगठित अपराध गिरोह का सदस्य था।
उसके कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई एक किआ सेल्टास और क्रेटा कार, डुप्लीकेट रिमोट चाबियां और डुप्लीकेट चाबियां बनाने में इस्तेमाल होने वाला एक ओबीडी स्कैनर बरामद किया गया है। आरोपित की पहचान यूपी बुलंदशहर के रिजवान के रूप में हुई है।
उपायुक्त संजीव यादव के मुताबिक, वाहन चोरी करने वाले गिरोहों की जानकारी जुटाने के दौरान पता चला कि कुख्यात अपराधी आमिर पाशा दुबई से एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह चला रहा है, जो चोरी के वाहनों का कारोबार करता है। वह वाहन चोरी और उनके निपटान में माहिर है।
उसने अपने गिरोह में दिल्ली, पश्चिमी (यूपी) और पूरे भारत के कई लोगों को भर्ती किया है। गिरोह के सदस्य महंगी कारों को चुराने के लिए नवीनतम उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं और कुछ कंप्यूटर आधारित स्कैनिंग डिवाइस की प्रोग्रामिंग डिवाइस का इस्तेमाल करके कोड को हैक करके वाहनों के ईसीएम कोड को तोड़ने और चोरी के वाहनों की नई चाबी बनाने में माहिर हैं।
यह गिरोह विशेष रूप से दिल्ली और एनसीआर में बहुत बड़े पैमाने पर वाहन चोरी में शामिल पाया गया। जांच के दौरान अब तक कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और 17 चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं।
आगे की जांच के दौरान चार सितंबर की मध्य रात्रि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी संजय नागपाल की देखरेख में और इंस्पेक्टर अरुण सिंधु के नेतृत्व में टीम ने वांछित रिजवान को चांद बाग, मुस्तफाबाद स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।
वाहन चोरी और एटीएम चोरी के चार मामलों में शामिल रहा है आरोपित
पूछताछ में पता चला कि रिजवान इस गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है। रिजवान एक कुख्यात वाहन चोर है और पहले वाहन चोरी और एटीएम चोरी के चार मामलों में शामिल रहा है। उसने अपने सौतेले पिता इस मामले में पहले ही गिरफ्तार ताज मोहम्मद उर्फ ताजू और मेरठ के अफजाल के साथ मिलकर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से 25-30 वाहन चुराए थे और उन्हें आमिर पाशा के निर्देश पर अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।