Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Film Festival: चार सितंबर से दिल्ली में जागरण फिल्म फेस्टिवल की होगी शुरुआत, शामिल होंगे ये कलाकार

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:42 AM (IST)

    जागरण फिल्म फेस्टिवल का 13वां संस्करण 4 सितंबर को दिल्ली में शुरू होगा। यह फेस्टिवल 14 शहरों में यात्रा करेगा और मुंबई में समाप्त होगा। इस साल गुरुदत्त को श्रद्धांजलि दी जाएगी और शबाना आजमी और फिल्म शोले का विशेष समारोह होगा। सिनेमा जगत के दिग्गज मार्गदर्शन करेंगे। बच्चों और ऑटिस्टिक दर्शकों के लिए विशेष फिल्में दिखाई जाएंगी।

    Hero Image
    चार सितंबर से जागरण फिल्म फेस्टिवल के दिल्ली चैप्टर की होगी शुरुआत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जेएफएफ (जागरण फिल्म फेस्टिवल) के 13वें संस्करण का शुभारंभ चार सितंबर को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होगा। सात सिंतबर तक दिल्ली में चलने वाला यह फेस्टिवल 14 शहरों की यात्रा करेगा। फिर 16 नवंबर को मुंबई में इसका समापन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चैप्टर की शुरूआत नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'इंस्पेक्टर जेंडे' के वर्ल्ड प्रीमियर और बेल्जियम की पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'साफ्ट लीव्स' के भारत प्रीमियर से होगी। जेएफएफ का आयोजन रजनीगंधा के सहयोग से किया जा रहा है।

    इस साल फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक गुरुदत्त को उनकी जन्म शताब्दी के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और उनके 100 सालों के जश्न में फिल्ममेकर आर बाल्की खास मेहमान होंगे। आर बाल्की के साथ पांच सितंबर को एक्सक्लूसिव सेशन होगा।

    इसके अलावा अभिनेत्री शबाना आजमी के सिनेमा में 50 साल और आइकानिक फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर विशेष समारोह होगा। साथ ही भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान के लिए श्याम बेनेगल से लेकर मनोज कुमार, शाजी एन. करुण और प्रीतिश नंदी जैसे दिग्गजों को याद किया जाएगा।

    जेएफएफ में सिनेमा इंडस्ट्री के बेहतरीन नामों के साथ रोचक संवाद भी होंगे। मेंटर्स के रूप में निर्देशक सुभाष घई, खुशबू सुंदर, आदिल हुसैन और ए. श्रीकर प्रसाद फेस्टिवल का मार्गदर्शन करेंगे, जबकि क्यूरेशन की जिम्मेदारी श्रीनिवास संथानम, अनुपमा बोस और प्रेमेंद्र मजूमदार के पास होगी।

    अभिनेत्री शबाना आजमी, निर्देशक आर. बाल्की, अभिनेता मनोज बाजपेई, जयदीप अहलावत, जिम शर्ब, श्रुति महाजन व अमित साध सहित कई अन्य चर्चित नाम सिनेमा में काम करने और संघर्ष का अनुभव साझा करेंगे।

    फेस्टिवल में हांगकांग के लीजेंडरी डायरेक्टर व कान्स अवार्ड विजेता रेट्रोस्पेक्टिव वोंग कार-वाई की कला को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा।

    बच्चों के लिए बनाया गया अलग स्पेशल सेक्शन

    जेफएफ में आमतौर पर 18 साल से ऊपर के दर्शकों के लिए फिल्में चुनी जाती हैं, लेकिन इस बार बच्चों के लिए अलग सेक्शन बनाया गया है। इसमें बच्चों की पसंदीदा थीम जैसे दोस्ती, एडवेंचर, कल्पना, हिम्मत पर आधारित फिल्में होंगी। सिनेमा प्रेमियों के लिए स्पेशल स्लाट आटिस्टिक दर्शकों यानी स्पेशली-एबल्ड आडियंस के लिए होगा।

    इसमें दिखाई जाने वाली फिल्में तन्वी द ग्रेट और सितारे जमीन पर हैं। इस साल जेएफएफ दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, रांची, पटना, हिसार, लुधियाना, गोरखपुर, देहरादून और मुंबई जैसे 14 शहरों में आयोजित होगा।