'जहांगीरपुरी में घुटनों तक पानी में बिना बिजली के लोग रहने को मजबूर', AAP नेता ने राहत शिविरों का किया दौरा
आम आदमी पार्टी के नेता संजीव झा ने जहांगीरपुरी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने राहत शिविरों में मच्छरदानी बांटी और लोगों की समस्याओं को सुना। संजीव झा ने कहा कि जहांगीरपुरी में लोग घुटनों तक पानी में रहने को मजबूर हैं और शिविरों में उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने एलजी पर निशाना साधते हुए कहा कि चार इंजन वाली सरकार होने के बावजूद बाढ़ क्यों आई?

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने शनिवार को बाढ़ के पानी में डूबे जहांगीरपुरी के डी, ई और ईई ब्लाक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राहत कैंपों में जरूरतमंद परिवारों में मच्छरदानी वितरित की।
उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी में घुटनों तक भरे पानी में लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। रिलीफ कैंपों में मेडिकल की व्यवस्था तक नहीं है। अब तक कोई जिम्मेदार मंत्री या अधिकारी रिलीफ कैंपों में हालात देखने नहीं आया।
विधायक ने कहा कि एलजी 2023 और 2024 में कहते थे कि बाढ़ इसलिए आ रही है क्योंकि यमुना की सफाई ठीक से नहीं हुई। उन्होंने सवाल किया कि अब तो चार इंजन वाली सरकार है। फिर उस इलाके में, जहां कभी बाढ़ नहीं आई, आज किसके नाकारापन की वजह से पानी भरा? एलजी अब चिट्ठी क्यों नहीं लिखते?
उन्होंने कहा कि एलजी साहब पहले मुख्यमंत्री को बड़ी-बड़ी चिट्ठियां लिखते थे, विशेषज्ञ बनते थे कि यमुना की सफाई हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Delhi Accident: नरेला में डीटीसी बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, बाइक सवार बाल-बाल बचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।