Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबीसी 17 की हॉट सीट पर छाईं ‘रोबोटिक्स क्वीन’ मानसी शर्मा, दिखाया अपना ‘बसंती रोबोट’; जीते 25 लाख

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:45 PM (IST)

    कौन बनेगा करोड़पति 17 में रोबोटिक्स इंजीनियर मानसी शर्मा ने हॉट सीट पर पहुंचकर दर्शकों को प्रेरित किया। माइक्रोसॉफ्ट में कार्यरत मानसी ने बताया कि कैसे उन्होंने बचपन के सपने को साकार किया। जापान में रोबोटिक्स से प्रेरित होकर उन्होंने बसंती नामक रोबोट बनाया जिसे देखकर अमिताभ बच्चन भी चकित रह गए। KBC 17 के इस एपिसोड ने दिखाया कि लगन से सपने पूरे हो सकते हैं।

    Hero Image
    KBC 17 की हॉट सीट पर छाई अमिताभ बच्चन के सामने मानसी शर्मा। फोटो- इंटरनेट मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  सोनी टीवी का लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 इस सीजन भी दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो के ताजा एपिसोड में हॉट सीट पर दिल्ली की मानसी शर्मा बैठीं, जो पेशे से माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर एवं रोबोटिक्स इंजीनियर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी टीवी पर KBC 17 के ताजा एपिसोड में दिल्ली की मानसी शर्मा ने लगातार 13 सवालों का सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीते। हालांकि 50 लाख रुपये के 14वें सवाल पर वह अटक गईं और 25 लाख रुपये की राशि के साथ ही संतोष करना पड़ा।

    इस एपिसोड के दौरानी मानसी ने अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान अपने बचपन का सपना साझा किया। उन्होंने कहा कि जब पहले कंप्यूटर ऑन करते थे तो सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट का लोगो दिखाई देता था। तभी से उनका सपना बन गया था कि एक दिन उन्हें वहीं काम करना है। आज वो मुकाम हासिल कर लिया है।

    मानसी ने यह भी बताया कि कॉलेज के दिनों में वे जापान के एक स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का हिस्सा बनी थीं। वहीं उन्होंने पहली बार देखा कि वहां सफाई करने वाले कर्मचारी नहीं बल्कि रोबोट यह काम करते हैं। इसी अनुभव से उनके अंदर रोबोटिक्स को लेकर गहरी रुचि जागी।

    एपिसोड का सबसे दिलचस्प पल तब आया जब शो की बड़ी स्क्रीन पर मानसी द्वारा बनाया गया रोबोट दिखाया गया। इस रोबोट का नाम उन्होंने रखा है ‘बसंती’।

    जिसने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की सुपरहिट फिल्म शोले की याद दिला दी। मानसी के इस क्रिएशन को देखकर बिग बी भी दंग रह गए और मुस्कुराते हुए कहा कि यह तो वाकई कमाल की उपलब्धि है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में इस जगह डांडिया नाइट के साथ जैन मेले की शुरुआत, प्रतिभाशाली बच्चों को मिल रहा ये मौका