Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के नारायणा इलाके में भाई के साथ घर लौट रहे शख्स के साथ लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:17 AM (IST)

    नारायणा पुलिस ने लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ पहले से ही 24 मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने एक शिकायतकर्ता से चाकू की नोंक पर लूटपाट की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई रकम का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी।

    Hero Image
    नारायणा थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई ।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। नारायणा थाना पुलिस ने मंगलवार को दो भाईयों के साथ लूटपाट के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ 24 आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई नकद बरामद कर ली है। आरोपितों ईशू उर्फ बिल्ली व हिमंत उर्फ गिलहरी शामिल है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक छह सितंबर की रात शिकायतकर्ता अपने भाई के साथ घर लौट रहा था, तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया। एक ने शिकायतकर्ता की कालर पकड़ ली और दूसरा गले पर चाकू रखकर धमकाने लगा।

    इसी दौरान तीसरे आरोपित ने उनकी जेब से चार हजार नकद लूट लिया और सभी मौके से फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद नारायणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने इलाके की करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली।

    तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले पटेल नगर निवासी ईशु को गिरफ्तार किया। पूछताछ और आगे की छानबीन में उसका साथी नारायणा निवासी हिमंत थापा उर्फ मोहित उर्फ गिलहरी को भी दबोच लिया गया। इनके कब्जे से कुल 1,220 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस वारदात में शामिल तीसरे बदमाश की तलाश कर रही है।