Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 22 IAS और 17 दानिक्स अधिकारी हुए इधर-उधर, LG के आदेश पर बड़ा फेरबदल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 11:02 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 आईएएस और 17 दानिक्स अधिकारियों का तबादला किया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेशानुसार यह कदम प्रशासनिक कार्यों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। नंदिनी पालीवाल को सेवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है जबकि शैलेंद्र सिंह परिहार शाहदरा के नए डीएम होंगे। प्रशांत गोयल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।

    Hero Image
    दिल्ली सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 आईएएस और 17 दानिक्स अधिकारियों का तबादला किया है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों और दानिक्स अधिकारियों की जिम्मेदारियों में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया गया है। एलजी वीके सक्सेना के आदेश के तहत प्रशासनिक कामकाज में सुधार के लिए कुल 22 आईएएस और 17 दानिक्स अधिकारियों का तबादला किया गया है। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ये सभी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापार एवं कर विभाग की आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहीं आईएएस नंदिनी पालीवाल अब सेवा विभाग में सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगी। योजना विभाग में विशेष सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस शैलेंद्र सिंह परिहार को शाहदरा का डीएम बनाया गया है।

    यहां की डीएम ऋषिता को इस पद से हटाकर नगर निगम भेजा गया है। वरिष्ठ आईएएस प्रशांत गोयल वित्त आयुक्त के साथ-साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। आईएएस शूरवीर सिंह की जिम्मेदारी भी बढ़ाई गई है। वह वित्त सचिव के साथ-साथ विकास आयुक्त का कार्यभार भी देखेंगे।

    आईएएस नीरज सेमवाल को संभागीय आयुक्त के साथ-साथ भूमि एवं भवन तथा ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया है। आईएएस विजय कुमार बिधूड़ी को नगर विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। आबकारी आयुक्त रवि झा को पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    कंझावला की एसडीएम आईएएस आयुषी को वसंत विहार भेजा गया है। अनुजा त्रिवेदी को कापसहेड़ा का एसडीएम बनाया गया है। आईएएस जराद प्रतीक अनिल को नरेला का एसडीएम और पीयूष कुमार को साकेत का एसडीएम बनाया गया है।

    वहीं 17 दानिक्स अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है। कमलेश कुमार को उत्तर पूर्वी जिले का एडीएम, प्रेम सिंह मीणा को दक्षिण पश्चिम जिले का एडीएम और आदित्य कुमार झा को करोल बाग जिले का एसडीएम बनाया गया है।