Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में पनप रहे हैं मच्छर, नगर निगम ने 44 को दिया नोटिस

    दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के निर्देशों के बाद भी स्थिति गंभीर है। निगम की जांच में 266 परिसरों में मच्छरों का प्रजनन मिला जिसके चलते कई परिसरों पर अभियोजन दायर किए गए और नोटिस जारी किए गए। महापौर ने सभी दफ्तरों से नोडल अधिकारी नियुक्त करने की अपील की है ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।

    By Nihal Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:15 AM (IST)
    Hero Image
    जमा पानी में मच्छरों की उत्पत्ति की जांच करता निगमकर्मी। सौजन्य: एमसीडी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के लिए तमाम दिशा-निर्देश जारी करने के बाद सरकारी विभाग कुंभकर्णी नींद में सोए हुए है। यही वजह है कि सरकारी दफ्तरों में भी मच्छर पनप रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम द्वारा आइटीओ के पास मौजूद सरकारी दफ्तरों में जांच के लिए चलाए गए विशेष अभियान में यह मामला उजागर हुआ है। निगम के अनुसार 266 परिसरों की जांच की एवं मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर 34 अभियोजन दायर किए एवं 44 नोटिस जारी किए गए हैं।

    एमसीडी के अनुसार विशेष जांच में आइटीओ के निकट स्थित दफ्तरों में मच्छरों के प्रजनन की जांच हेतु चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत ईएसआई भवन आइटीओ, सीबीएसई भवन डीडीयू मार्ग, संस्कृत भारती भवन डीडीयू मार्ग, सीआर बिल्डिंग आइटीओ, विकास भवन आइटीओ, आइटीपीओ इत्यादि सरकारी परिसरों के विरुद्ध अभियोजन दायर किए।

    इसके साथ ही हिंदी भवन डीडीयू मार्ग,लोक कल्याण समिति, जिला अदालत राउज एवेन्यू,प्रसार भारती, पीडब्ल्यूडी भवन आइटीओ, एजीसीआर आइटीओ,दयाल सिंह पुस्तकालय इत्यादि परिसरों के विरुद्ध मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए।

    निगम के अनुसार मच्छरों जांच में 50 स्थानों पर मच्छरों का प्रजनन पाया गया जिसे स्थल पर ही नष्ट किया गया। जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने विशेष जांच अभियान के दौरान 5139 पानी के पात्रों की जांच की जिसमें से 110 पात्रों में एडीज मच्छर पाया गया। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

    महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने सभी सरकारी दफ्तरों से अनुरोध किया है कि वो सभी अपने कार्यालयों में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें।

    महापौर ने कहा कि नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कार्यालय में कहीं भी जैसे पानी की टंकियों,कबाड़,खराब वाहनों,गमलों, कूलरों इत्यादि में पानी इकठ्ठा न हो और छत पर रखी पानी की टंकियां भी ढकी हुई होनी चाहिए।