Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा पर महापंचायत, 350 रुपये टोल टैक्स के विरोध में जुटीं दर्जनों ग्राम पंचायतें

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:15 PM (IST)

    दिल्ली के मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा पर 350 रुपए के टोल टैक्स के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध जारी है। कई ग्राम पंचायतों ने धरना देने की चेतावनी दी थी। रविवार को टोल प्लाजा पर महापंचायत की जा रही है जिसमें दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण एकत्र हुए हैं। पुलिस के रोकने पर ग्रामीणों ने विरोध किया जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा।

    Hero Image
    कई ग्राम पंचायतों ने इस टोल टैक्स के विरोध में धरना देने की चेतावनी दी थी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा पर 350 रुपए टोल टैक्स से ग्रामीण परेशान हैं। बीते कई दिनों से इस टैक्स के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। कई ग्राम पंचायतों ने इस टोल टैक्स के विरोध में धरना देने की चेतावनी दी थी। इसी क्रम में रविवार को सुबह से ही टोल प्लाजा पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों UER-2 का उद्घाटन होने के बाद से ही ग्रामीण लगातार समाधान की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा रविवार को महापंचायत की जा रही है। इस बीच टोल प्लाजा पर दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण एकत्र हुए। इस बीच किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, पुलिस ने जब महापंचायत को रोकने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने एक सुर में इसका विरोध किया। विरोध बढ़ता देख, पुलिस को पीछे हटना पड़ा। फिलहाल, शांतिपूर्वक टोल प्लाजा पर महापंचायत की जा रही है।

    मुंडका-बक्करवाला टोल फ्री संघर्ष समिति के बैनर तले आज सुबह से यूइआर 2 स्थित टोल प्लाजा पर महापंचायत जारी है। पंचायत में बाहरी दिल्ली समेत दिल्ली देहात से काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं। हर गांव से आए प्रतिनिधि अपनी बातें रख रहे हैं।

    ग्रामीणों का कहना है उन्हें यह टोल किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। हम ग्रामीणों की जमीन से गुजर रही यूईआर 2 से निकलने के लिए हम ग्रामीणों से ही टोल वसूला जा रहा है। यह हमारे साथ अन्याय है। यह टोल प्लाजा नहीं, यह लूट प्लाजा है। हम ग्रामीणों का टोल फ्री कराने तक संघर्ष जारी रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि टोल के आसपास गांव में हम सभी लोगों का रोजाना सगे संबंधियों के यहां आना जाना लगा रहता है। क्या एक गांव से दूसरे गांव जाने केलिए भी हमसे टोल लेंगे। यह हम ग्रामीण इस व्यवस्था को खत्म करके ही मानेंगे।

    वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि हम किसान अलग अलग गांव में खेती करने जाते हैं। जिसमें ट्रैक्टर भी लेकर जाना होता है। लेकिन इस रोड से ट्रैक्टर के निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है। हम मांग करते हैं कि इस रोड के दिनों तरफ से सर्विस रोड का निर्माण हो, ताकि हम खेतों तक ट्रैक्टर लेकर जा सकें।

    वहीं, फसल तैयार होने पर हम ट्रैक्टर से फसल मंडी तक लेकर जा सकें। संघर्ष समिति की ओर से कहा गया है कि चार दिन के अंदर वह परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे। अगर उनकी मांगे मान ली जाती है तो, वह अपना विरोध खत्म कर देंगे। नहीं तो टोल के पास ही टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेंगे। 

    इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही। वही ग्रामीणों के वाहनों को उठाने पहुंची, पुलिस टीम के खिलाफ ग्रामीणों में विरोध जताया। विरोध बढ़ता देख यातायात पुलिस की टीम यहां से रवाना हो गई।

    यह भी पढ़ें- Delhi UER 2: दिल्ली में यूईआर-2 पर टोल के विरोध में पंचायत, आंदोलन की बनेगी रणनीति