Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंडका-बक्करवाला टोल हटाओ आंदोलन: पालम 360 खाप और ग्रामीणों का बड़ा ऐलान, 14 सितंबर को महापंचायत

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:46 AM (IST)

    मुंडका-बक्करवाला टोल के खिलाफ दैनिक जागरण के अभियान के बाद खाप पंचायतें और सामाजिक संगठन खुलकर सामने आ गए हैं। टोल हटाने की मांग को लेकर आंदोलन होगा। पालम 360 खाप ने समर्थन दिया है और 7 सितंबर को महापंचायत बुलाई है। संगठनों ने 13 सितंबर तक टोल हटाने की मांग की है अन्यथा महापंचायत होगी। ग्रामीणों को सरकार से कार्रवाई की उम्मीद है।

    Hero Image
    अब टोल फ्री नहीं, टोल हटाने की मांग को लेकर होगा आंदोलन

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुंडका-बक्करवाला टोल को लेकर दैनिक जागरण की ओर से चलाए गए समाचारीय अभियान का असर अब दिखने लगा है। यूईआर-2 के मुंडका-बक्करवाला टोल के विरोध में खाप-पंचायत व सामाजिक संगठन खुलकर सामने आ गए हैं। अब टोल फ्री नहीं, टोल हटाने की मांग को लेकर आंदोलन होगा। इस मुहिम को शुक्रवार को उस समय और बल मिला, जब पालम 360 खाप ने इस आंदोलन को अपने हाथ में ले लिया और ऐलान किया कि दिल्ली देहात के इतिहास में कभी भी टोल टैक्स नहीं थोपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 सितंबर तक का है इंतजार

    ऐलान में कहा गया कि दिल्ली देहात में किसी भी सूरत में टोल टैक्स स्वीकार नहीं किया जाएगा। आंदोलन की रूपरेखा पर विचार के लिए सात सितंबर को बिंदापुर गांव में 360 गांवों की महापंचायत बुलाई है।

    इस बीच, इस आंदोलन का बिगूल बजाने वाले सामाजिक संगठन ने मुंडका में बैठक की और निर्णय लिया कि अब टोल फ्री कराने के लिए नहीं, टोल हटाने को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

    दिल्ली मास्टर प्लान में यूईआर-2 रिंग रोड है तो फिर टोल वसूली गलत है। 13 सितंबर तक टोल नहीं हटाया गया तो अगले दिन दिल्ली देहात की महापंचायत होगी।

    ग्रामीणों को भारत सरकार से है उम्मीद

    शुक्रवार को पालम 360 खाप के टोल के खिलाफ खड़े होने के साथ ही इस आंदोलन का दायरा और व्यापक हो गया। बक्करवाला स्थित बरात घर में आयोजित पंचायत में आसपास के गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। पंचायत की अध्यक्षता पालम 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने की। सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण टोल को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

    उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों ने दिल्ली देहात के किसानों की जमीन औने-पौने दामों में हड़प ली और अब वर्तमान सरकार ग्रामीणों पर टोल टैक्स थोपना चाहती है, जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा सरकार टोल टैक्स की व्यवस्था को तुरंत खत्म करेगी।

    यह भी पढ़ें- मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा पर महापंचायत, 350 रुपये टोल टैक्स के विरोध में जुटीं दर्जनों ग्राम पंचायतें

    इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीण शामिल

    रविवार को बिंदापुर गांव में होने वाली महापंचायत में दिल्ली देहात के सांसदों और विधायकों से उनके रुख को जनता के सामने लाने की मांग की जाएगी। पंचायत में टीकरी के आसपास के पांच गांव के अलावा रानी खेड़ा, रसूलपुर, मुबारकपुर, मदनपुर, घेवरा, बापरोला, बक्करवाला सहित कई अन्य गांवों के प्रमुख लोग शामिल हुए।

    पंचायत में कराला (17) प्रधान समुंदर सिंह, टीकरी (5) पचगांव प्रधान अनार सिंह, सुरेंद्र डबास, नरेश लाकड़ा, धर्मेंद्र बक्करवाला, राजिंदर प्रधान, मूलचंद सहरावत आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

    बैठक में निर्णय लिया गया...

    इस बीच मुंडका के शहीद भगत सिंह पार्क में युवा संगठन 360 व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब टोल फ्री के लिए नहीं, टोल हटाने को लेकर आंदोलन किया जाएगा। अब 13 सितंबर तक पंचायत ठोस नतीजे का इंतजार करेगी।

    समाधान नहीं मिला तो अगले दिन 14 सितंबर को मुंडका-बक्करवाला टोल पर महापंचायत होगी, जिसमें पूरे दिल्ली देहात से लोगों को बुलाया जाएगा और आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि यह डीडीए और एनएचएआइ के बीच मामला है, दिल्ली देहात क्यों भुगते।

    बैठक में खाप नेता रामकुमार सोलंकी, युवा संगठन 360 दिल्ली-एनसीआर के नेता विजय मान, नांगलोई जाट सभा के प्रधान दयानंद देशवाल, भारतीय किसान कामगार अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र लोहचब, रवीश भारद्वाज, संजय डबास आदि शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें- Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: सोनिया गांधी पर नया संकट, यमुना से दिल्ली 'सराबोर', शिक्षा में दिल्ली का डंका

    comedy show banner
    comedy show banner