बुराड़ी अथाॅरिटी में पानी भर जाने से वाहनों की फिटनेस जांच का काम ठप, ऑटो ड्राइवर्स ने की नई मांग
दिल्ली के बुराड़ी अथॉरिटी में बाढ़ का पानी भरने से वाहनों की फिटनेस जांच का काम ठप हो गया है। जिसके कारण विभाग ने रविवार तक सेंटर बंद कर दिया है। ऑटो चालकों के संगठनों ने फिटनेस जांच में देरी पर लगने वाले जुर्माने को माफ करने की मांग की है। परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से जुर्माने माफी के लिए फाइल मुख्यालय भेजी गयी है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। परिवहन विभाग की बुराड़ी अथाॅरिटी में पानी भर जाने से वाहनों की फिटनेस जांच का काम ठप हो गया है। विभाग ने बाढ़ का पानी भर जाने से रविवार तक के लिए यह सेंटर बंद कर दिया है। वहीं, फिटनेस बंद होने से ऑटो चालकों के कई संगठनों ने फिटनेस जांच में देरी पर लगने वाले जुर्माने को माफ करने की मांग की है।
क्यों कर रहे जुर्माना माफ करने की बात
भारी के पानी ने दिल्ली-एनसीआर में हालत खराब दिये हैं। परिवहन विभाग की बुराड़ी अथाॅरिटी में भी पानी भर गया है। ऑटो चालकों के विभिन्न संगठनों ने फिटनेस जांच में देरी होने पर जुर्माना माफ करने की मांग की है।
यह जुर्माना पहले दिन 500 रुपये और प्रतिदिन के 20 रुपये के हिसाब से लगाया जाता है। ऑटो टैक्सी चालकों का कहना है कि केंद्र परिवहन विभाग ने स्वयं बंद किया है इसलिए इस दौरान देरी होने को लगाए जाने वाले जुर्माने को माफ किया जाना चाहिए।
आकड़ों पर एक नजर
दिल्ली में एक लाख के करीब तिपहिया हैं और 50 हजार के करीब विभिन्न श्रेणी की टैक्सियां हैं जिनकी फिटनेस बुराड़ी अथॉरिटी में की जाती है। प्रतिदिन 200 से लेकर 250 तक तिपहिया और टैक्सी की यहां फिटनेस होती है। फिटनेस जांच के लिए ऑनलाइन समय लिया जाता है मिले समय के अनुसार वहां पर जांच कराने के लिए चालक पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सिविल लाइन और कश्मीरी गेट में बाढ़ जैसे हालात, NDRF ने संभाला मोर्चा, डूब गईं कई महंगी कारें
अथाॅरिटी के अंदर भरा पानी
दरअसल बाढ़ के चलते प्रमुख नालों का पानी यमुना में गिरने से रोक दिया गया है। जिससे नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं। इसके कारण उत्तरी दिल्ली में बुराड़ी के पास भी नाला ओवरफ्लो हो गया है, जिसका पानी इस अथाॅरिटी के अंदर भर गया है।
परिसर में नोटिस लगा दिया
परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने पानी भर जाने से फिटनेस नहीं हो पाने का कारण बताते हुए परिसर में नोटिस लगा दिया है। अथाॅरिटी को बंद कर दिया है और इस दौरान प्रस्तावित फिटनेस जांच पर लगने वाले जुर्माने को माफ करने के लिए फाइल परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्यालय को भेज दी है।
मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद इस दौरान प्रस्तावित फिटनेस पर लगने वाले जुर्माने को माफ किया जा सकेगा। परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर पानी कम नहीं होता है तो रविवार के बाद फिर से आगे के लिए फाइल चलाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।