Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 26 करोड़ की परियोजना को मंजूरी, इस इलाके में जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:34 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर इलाके में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने 26 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना के तहत मथुरा रोड पर नाला बनाया जाएगा। भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी है।

    Hero Image
    बदरपुर गांव से बार्डर तक जलभराव से मिलेगी मुक्ति: बिधूड़ी

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में बदरपुर गांव से बॉर्डर तक जल्द लोगों को जलभराव से निजात मिलने की उम्मीद है। दरअसल, केंद्र सरकार ने दक्षिण दिल्ली इलाके में बदरपुर गांव से बदरपुर बॉर्डर तक एनएचएआइ के तहत आने वाले मथुरा रोड पर नाला बनाने के लिए 26 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ 27 सितंबर को किया जाएगा। इसी के तहत फुटओवर ब्रिज का भी उद्घाटन होगा, जोकि दिल्ली को हरियाणा से जोड़ता है।

    दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: डिफेंस कॉलोनी में सीवर की गाद का आतंक, एक महीने से नहीं हटाई गई गाद

    बिधूड़ी ने बताया कि मंत्री ने मथुरा रोड पर 26 करोड़ रुपये की लागत से नाला बनाने की मंजूरी देते हुए धनराशि स्वीकृत कर दी है। इस नाले के निर्माण से इलाके में होने वाले जलभराव से राहत मिलेगी।

    इसी के साथ मोलडबंद में बनाए गए फुटओवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया जाएगा। यह फुटओवर ब्रिज दिल्ली को फरीदाबाद से जोड़ेगा।