दिल्ली में कुछ दिन तक गर्मी से राहत नहीं, हीट इंडेक्स 43.3 डिग्री पहुंंचने से मानी जा रही मानसून की विदाई
दिल्ली में मानसून की अच्छी वर्षा के बाद भी उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी है। मंगलवार को हीट इंडेक्स 43.3 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है और तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। बारिश कम होने से वायु गुणवत्ता भी मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मानसून की रिकार्ड वर्षा के बावजूद दिल्ली में एक बार फिर से उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी है। तेज धूप के बीच मंगलवार को तो राजधानी का हीट इंडेक्स 43.3 डिग्री तक पहुंच गया।
हाल फिलहाल इस स्थिति में बदलाव के कोई आसार नहीं लग रहे हैं। अगले कई दिन गर्मी भी परेशान करेगी और तापमान भी सामान्य से ज्यादा ही दर्ज होगा।
मंगलवार को दिन भर निकली रही तेज धूप में दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री कम 25.2 डिग्री रहा।
हवा में नमी का स्तर 88 से 58 प्रतिशत दर्ज किया गया। मंगलवार को कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं की गई। स्काईमेट वेदर के मुताबिक बादल छंटना व वर्षा का दौर खत्म होना मानसून की विदाई का संकेत है।
ऐसे में कहा जा सकता है कि इस साल मानसून दिल्ली से अपनी तय तिथि 25 सितंबर के आसपास ही विदाई ले लेगा। पिछले साल यह अक्टूबर के पहले सप्ताह में दो तारीख के आसपास विदा हुआ था।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। धूप तो निकली ही रहेगी, बीच- बीच में बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती है।
मगर बूंदाबांदी या वर्षा होने की कोई संभावना नहीं लग रही है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
दूसरी तरफ वर्षा का दौर थमने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता थोड़ी गिरने लगी है। लंबे समय से संतोषजनक श्रेणी में चल रहा दिल्ली का एक्यूआइ अब मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 105 रहा। इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है।
यह भी पढ़ें- साफ हवा के मामले में दिल्ली का बुरा हाल, देश के 48 शहरों के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में 32वां स्थान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।