Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अस्पताल बनाने में पिछली सरकार ने की थी गड़बड़ी, अब सरकार को 123 करोड़ रुपये का चूना

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:10 PM (IST)

    दिल्ली में पिछली सरकार के समय शुरू हुए निर्माण कार्यों में देरी के कारण सरकार को 123 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। चार अस्पतालों में अतिरिक्त ब्लॉक बनाने का काम अब पूरा हो गया है और इनका उद्घाटन 17 सितंबर को होगा जिससे 1284 नए बेड उपलब्ध होंगे। भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को पूरा करने के लिए 2025-26 के बजट में 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

    Hero Image
    निर्माण में देरी से सरकार को ₹123 करोड़ का नुकसान। फाइल फोटो

    वी के शुक्ला, नई दिल्ली। पिछली आप सरकार के समय निर्माण कार्यों को लेकर हीला-हवाली का असर अब सामने आ रहा है। लोक निर्माण विभाग ने जिन चार अस्पतालों में अतिरिक्त ब्लाक बनाकर तैयार किए हैं। इसमें सरकार को 123 करोड़ की चपत लग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इनका बजट 363 करोड़ अनुमानित माना गया था, उस समय सरकार ने दावा किया था कि यह काम इससे भी कम बजट में पूरा किया जाएगा। मगर अत्यधिक देरी के कारण यह खर्च राशि 486 करोड़ पर पहुंच गई है। बहरहाल अब इन चार अस्पतालों के अतिरिक्त ब्लाकों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा करने की योजना है।

    इससे दिल्ली के लोगों को 1284 नए अस्पताल बेड उपलब्ध होंगे। ये ब्लाक मोती नगर में आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल, रघुबीर नगर में गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल, डाबड़ी का दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय व मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल परिसर में स्थित हैं।

    दिल्ली की पूर्व सरकार ने 2018 से 2019 तक दिल्ली में 15 से अधिक अस्पतालों में अतिरिक्त ब्लाक बनाए जाने तथा चार नए अस्पताल बनाने का शुभारंभ किया था। ये काम दो से तीन साल में पूरे किए जाने थे। मगर अधिकतर का काम 2020 में आई कोरोना महामारी के समय रुक गया या बहुत धीमा हो गया।

    बाद में पैसों की कमी के कारण यह काम पूरा नहीं हो सका और ठप हो गया। इन जिन चार ब्लाकों मेें अधिक काम हो चुका था, वह अब पूरा हाे गया है। भाजपा सरकार ने निर्माणाधीन स्वास्थ्य सुविधाओं को पूरा करने के लिए 2025-26 के बजट में 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

    आइए इन अस्पताल ब्लाक पर डालते हैं एक नजर

    रघुबीर नगर में गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में नए ब्लाक का निर्माण अक्तूबर 2019 में काम शुरू किया गया था। अप्रैल 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था। अब तैयार है। मोती नगर में आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल के नए भवन का काम भी पूरा कर लिया गया है।

    दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के पुनरूद्धार का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल परिसर में ही दिल्ली का सबसे बड़ा ट्रामा सेंटर बनाने का काम सितंबर 2019 में शुरू किया गया और मार्च 2021 में इसे पूरा होना था। अब काम पूरा हो चुका है।

    इन अस्पतालों में तैयार हुए नए ब्लॉक

    • अस्पताल बेड अनुमानित लागत कुल खर्च
    • आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल 270 नए बेड 67 करोड़ 92 करोड़
    • दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय 180 बेड 58 करोड़ 72 करोड़
    • गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल 472 बेड 154 करोड़ 195 करोड़
    • संजय गांधी अस्पताल ट्रामा सेंटर 362 बेड 84 करोड़ 127 करोड़

    गगन सिनेमा फ्लाईओवर काे भी शुरू किए जाने की योजना

    पिछली आप सरकार के समय शुरू हुए नंद नगरी में गगन सिनेमा लाल बत्ती पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो गया है। दिल्ली सरकार की योजना है कि अगर 17 सितंबर से पहले यह पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो इसका भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुभारंभ कर दिया जाएगा।

    हालांकि पिछले दिनों लगातार हुई वर्षा से इसका काम प्रभावित हुआ है। इसके शुरू हो जाने से शहीद मंगल पांडे मार्ग पर वजीराबाद से भोपुरा बार्डर के बीच आ रही केवल गगन सिनेमा की लालबत्ती भी समाप्त हो जाएगी।