Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली का ऐसा हाल... दूषित पानी पीने को मजबूर हैं लोग, चौंका देगी रिपोर्ट

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:25 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के मंडावली में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। पाइपलाइन में लीकेज की वजह से गंदा पानी घरों में आ रहा है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे दिल्ली जल बोर्ड में शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।

    Hero Image
    मंडावली के स्कूल ब्लाक में दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं लोग

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में मंडावली के स्कूल ब्लॉक में स्थानीय लोग दिल्ली जल बोर्ड का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। पाइन लाइन जगह-जगह से लिकेज होने की वजह से लोगों के घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। यहां हालात ऐसे है कि लोगों को बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, लोगों का आरोप है कि वह समस्या लेकर दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय जा रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल ब्लॉक की कई गलियों में दूषित पानी आ रहा है। पिछले कुछ माह से यह समस्या बनी हुई है। पानी इतना बदबूदार व काला आ रहा है, उसे पीना तो दूर घरेलू उपयोग में भी नहीं लाया जा सकता है। इस तरह के पानी को पीने से लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। वह बीमारी पड़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में अवैध फैक्ट्रियों ने सड़कों को बनाया कूड़ाघर, फिर भी आंखें मूंदे बैठे हैं अधिकारी

    वहीं, लोगों को स्वस्थ रहने के लिए पानी पर रकम खर्च करनी पड़ रही है। वह बाजार से पानी खरीदकर पी रहे हैं। बार-बार लो दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में जाकर व ऑनलाइन शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है। पानी की लिकेज देखने के लिए कुछ दिनों पहले दिल्ली जल बोर्ड ने गड्ढा किया था। न पाइनलाइन ठीक की न ही उस गड्ढे को भरा। इस मामले में जहल बार्ड के जेई सबोध कुमार से कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हुई।

    यहां की सड़क और पानी का बुरा हाल है। पानी का स्थिती ऐसा है कि उससे हाथ भी नहीं धो सकते। कपड़ा धोने के लिए भी हमें पानी खरीदना पड़ रहा है। कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। - संजीव, स्थानीय निवासी

    पिछले तीन महीने से हम पानी की समस्या से परेशान हैं। सीवेज का पानी घरों में आ रहा है। कैसे कोई इस पानी को किसी तरह से उपयोग में ला सकता है। हर जगह शिकायत कर चूका हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। - होशियार सिंह, स्थानीय निवासी