दिल्ली में लोकल ट्रेनों के यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रविवार को नहीं चलेंगी ये 15 ट्रेनें
यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण लोहे के पुल से ट्रेनों की आवाजाही बाधित है। जिसके चलते शनिवार को 11 और रविवार को 15 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को इससे काफी परेशानी हो रही है। अधिकारियों के अनुसार जलस्तर कम होने पर जल्द ही ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण पिछले चार दिनों से लोहा पुल से ट्रेनों की आवाजाही बंद है। पुल बंद होने के कारण शनिवार को 11 ट्रेनें निरस्त रहीं।
अब रेलवे की ओर से रविवार को भी 15 ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की गई है। कई ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।
बुधवार सुबह से लोहा पुल से होकर ट्रेनों की आवाजाही बंद है। इससे गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली आने जाने वालों को परेशानी हो रही है।
अधिकारियों का कहना है कि नदी का जलस्तर कम होने से लोहा पुल से शीघ्र ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है।
रविवार को ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- पुरानी दिल्ली-सहरसा विशेष (04414)
- पानीपत-पुरानी दिल्ली ईएमयू (64002)
- शामली-पुरानी दिल्ली एईएमयू (64090)
- पुरानी दिल्ली-शामली एईएमयू (64091)
- कासिमपुर खेड़ी-पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64092)
- पुरानी दिल्ली-कासिमपुर खेड़ी एमईएमयू (64093)
- पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (64402)
- पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (64408)
- साहिबाबाद-पुरानी दिल्ली ईएमयू (64411)
- पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (64414)
- गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू (64423)
- गाजियाबा-नई दिल्ली ईएमयू (64425)
- नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (64430)
- नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (64432)
- गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली ईएमयू (64437)
यह भी पढ़ें- आखिर तिहाड़ जेल के सुरक्षा इंतजाम देखने क्यों आए अंग्रेज अधिकारी ? विजय माल्या और नीरव मोदी से जुड़ा है कनेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।