Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन चोर, पूछताछ में उगलेंगे बड़े राज

    पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में दो आरोपियों आदेश चौहान और चमन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की पांच स्कूटी और एक इलेक्ट्रिक ऑटो बरामद किया है। तिलक नगर और ख्याला थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य चोरी के वाहनों के बारे में भी जानकारी दी।

    By Gautam Kumar Mishra Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में अलग-अलग मामलों में दो वाहन चोर गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली में पश्चिमी जिला पुलिस ने वाहन चोरी से जुड़े अलग-अगल मामलों में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में आदेश चौहान उर्फ जहर और चमन शामिल है।

    पुलिस ने इनके कब्जे से पांच चोरी की स्कूटी और एक चोरी का इलेक्ट्रिक ऑटो बरामद किया गया है। इस कार्रवाई से छह चोरी के मामले सुलझाए गए हैं।

    पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि 25 अगस्त को तिलक नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिनीत पांडे और एसीपी तिलक नगर डा. गरिमा तिवारी के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल राजू चौधरी और प्रदीप ने कृष्णा पार्क बस स्टैंड, आउटर रिंग रोड पर गश्त के दौरान एक सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की स्कूटी लेकर महावीर नगर से विकास पुरी की ओर जा रहा है। पुलिस ने संदिग्ध स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और जांच में स्कूटी चोरी की पाई गई, जो तिलक नगर थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। पकड़े गए व्यक्ति का नाम आदेश चौहान उर्फ जहर पाया गया।

    वहीं, पूछताछ में आदेश ने अन्य चोरी के वाहनों के बारे में जानकारी दी, जिसके आधार पर दो और चोरी की स्कूटी बरामद की गईं। आदेश पूर्व में एक आपराधिक मामले में शामिल रहा है और हाल ही में 11 जून को जमानत पर रिहा हुआ था।

    एक अन्य मामले में उसी दिन रात करीब नौ बजे, ख्याला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार और एसीपी तिलक नगर डा. गरिमा तिवारी के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल सुनील, सुरेंद्र, और कॉन्स्टेबल प्रकाश ने रघुबीर नगर क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। अंध विद्यालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को इलेक्ट्रिक आटो चलाते देखा गया। पुलिस को देखकर उसने गति बढ़ा दी, जिसके बाद उसे पीछा कर रोक लिया गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार

    वहीं, जांच में आटो चोरी का निकला, जो ख्याला थाना क्षेत्र से चुराया गया था। पकड़े गए व्यक्ति का नाम चमन है। चमन के खिलाफ पहले से 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उसने एक चोरी की स्कूटी और एक चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में बताया, जो उसके बताए स्थान से बरामद की गईं।