दिल्ली में दूषित पानी से परेशान 750 परिवार, आखिर कब होगा समस्या का समाधान?
नई दिल्ली के पंचकुइयां रोड स्थित डबल क्वार्टरों में 750 परिवार गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान हैं। दशकों पुरानी इस समस्या में सीवर का पानी मिक्स होकर आ रहा है जिससे लोग टैंकर से पानी भरने को मजबूर हैं। नागरिक कल्याण समिति ने गलत पाइपलाइन कनेक्शन को समस्या का कारण बताया है और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में पंचकुइयां रोड आरके आश्रम मार्ग स्थित डबल क्वार्टरों में रह रहे करीब 750 परिवार लंबे समय से गंदे पानी की सप्लाई से परेशान हैं। स्थिति यह है कि हर दूसरे-तीसरे दिन घरों में बदबूदार और सीवर मिक्स पानी आता है। मजबूरी में लोग टैंकर से पानी भरने या बाजार से महंगे दामों पर सीलबंद पानी खरीदने को विवश हैं।
स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि समस्या दशकों पुरानी है। जबकि सीपीडब्लूडी और एनडीएमसी दोनों मिलकर घरों में पानी की सप्लाई करते है, लेकिन एनडीएमसी कर्मचारी समस्या के कारणों का पता लगाने में असफल रहें है। जिस कारण समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है।
नागरिक कल्याण समिति (कंफेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष प्रीतम धारीवाल का आरोप है कि वर्ष 1931 में जब इन सरकारी क्वार्टरों का निर्माण हुआ था। तभी खुदाई के दौरान सीवर और पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। ठेकेदारों ने बिना जांच किए गलत लाइनों को जोड़ दिया था और तब से यह समस्या लोगों को परेशान कर रही है।
इसके अलावा धारीवाल ने बताया कि पिछले आठ दिनों से लगातार सीवर मिक्स पानी नलों में आ रहा है। यहा स्थिति इतनी खराब है कि पेशवा रोड के डी ब्लाक टाइप-3 के यूजीआर 1 से 13 फ्लैटों में पानी में कीड़े तक आ रहे है।
वहीं, उनका कहना है कि अंग्रेजों के जमाने की 90 साल पुरानी जर्जर पाइपलाइन आज भी मरम्मत के सहारे चल रही है, जबकि इन्हें पूरी तरह बदलना बेहद जरूरी है। दूसरा एनडीएमसी ठेकेदारों और कर्मचारियों ने सीवर और पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होने पर बिना जांचे लाइनों को गलत जोड़ दिया है। जिस कारण समस्या और गंभीर होती जा रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के लोगों को याद आया 1971 का वो दौर... अब CM रेखा भी स्टूडेंट्स को राहत देने पर कर रही विचार
यहां सरकारी क्वार्टरों में रहने वाले परिवार लगातार विभागीय लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि आरडब्ल्यूए फेडरेशन और नागरिक कल्याण समिति ने कई बार एनडीएमसी अध्यक्ष को लिखित शिकायत दी है, लेकिन विभाग केवल छोटी- मोटी मरम्मत कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है। वहीं, संबंधित मामले को लेकर जब विधायक प्रवेश वर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कई जवाब नहीं दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।