Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवासियों को बड़ी राहत, अब 24 रुपये प्रति किलो मिलेंगे प्याज; नेफेड और NCCF ने शुरू की बिक्री

    By rais rais Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:45 PM (IST)

    नई दिल्ली में नेफेड ने खुदरा प्याज की बिक्री शुरू की जिसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने की। प्याज 24 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा है। सरकार खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस वर्ष प्याज का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है।

    Hero Image
    नेफेड व एनसीसीएफ ने शुरू की खुदरा प्याज की बिक्री, 24 रुपये प्रतिकिलो मिलेंगे।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आश्रम स्थित नेशनल एग्रीकल्चरल को-आपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया (नेफेड) से बृहस्पतिवार को खुदरा प्याज बिक्री की शुरुआत हुई।

    केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एनसीसीएफ, नैफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर 24 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज की खुदरा बिक्री का शुभारंभ किया। इसके साथ ही सरकारी बफर स्टाक से प्याज की लक्षित और संतुलित मात्रा में आपूर्ति शुरू हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रल्हाद जोशी ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। जुलाई 2025 में आठ वर्षों में सबसे कम सामान्य खुदरा मुद्रास्फीति 1.55 प्रतिशत रही। यह खाद्य मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट का परिणाम है।

    दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में प्याज की खुदरा बिक्री एनसीसीएफ, नैफेड और केंद्रीय भंडार के आउटलेट्स और मोबाइल वैन के साथ ही नैफेड और एनसीसीएफ के वितरण भागीदारों के माध्यम से की जा रही है।

    देश भर के 574 केंद्रों से प्राप्त प्याज सहित 38 वस्तुओं की दैनिक कीमतों की विभाग निगरानी कर रहा है। इस वर्ष प्याज का उत्पादन 307.71 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत अधिक है।

    प्याज के निर्यात पर कोई शुल्क या प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और निर्यात की गति जुलाई में 1.06 लाख टन और अगस्त, 2025 में निर्यात 1.09 लाख टन के साथ स्थिर है।

    उपलब्धता और मूल्य परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने एनसीसीएफ और नेफेड के माध्यम से मूल्य स्थिरीकरण बफर के लिए तीन लाख टन प्याज की खरीद की है।

    comedy show banner
    comedy show banner