Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा, नहीं होगी अब ये परेशानी

    Updated: Sat, 31 May 2025 06:13 PM (IST)

    Namo Bharat Train नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक स्काईवाक बनेगा। इस पर एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रैवलेटर लगेंगे। आनंद विहार में प्रस्तावित स्काईवाक की लंबाई करीब 386 मीटर होगी। कौशांबी व आनंद विहार रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहे यात्रियों को नमो भारत स्टेशन तक पहुंचने में आसानी होगी।

    Hero Image
    Namo Bharat train: आंनद विहार में बनने वाले स्काईवाक का नक्शा।

    आशीष गुप्ता, पूर्वी दिल्ली। Namo Bharat train: नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक स्काईवाक बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के मौजूदा फुटओवर ब्रिज के बराबर में इसका निर्माण होगा। इस पर एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रैवलेटर (स्वचलित पथ) लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यात्रियों को भारी भरकम सामान के साथ चलने की जरूरत नहीं होगी। वह ट्रैवलेटर पर खड़े होकर आराम से इधर से उधर आ-जा सकेंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने यात्रियों की सहूलियत के लिए स्काईवाक का खाका खींच लिया है। स्काईवाक पर ही टिकट कांउटर और आटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) डोर का प्रविधान भी रखा है।

    आनंद विहार पर प्रस्तावित स्काईवाक की लंबाई करीब 386 मीटर होगी। इससे सड़क पर उतरने और उससे चढ़ने के लिए एक तरफ एस्कलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) और दूसरी तरफ लिफ्ट लगेंगी।

    कौशांबी व आनंद विहार रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहे यात्रियों को फायदा होगा कि उन्हें नमो भारत स्टेशन तक पहुंचने के लिए साफ-सुथरा और बेहतर रास्ता मिलगा। वह स्काईवाक पर बने काउंटर से टिकट भी ले सकेंगे।

    इसी तरह नमो भारत स्टेशन से कौशांबी बस अड्डा और आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाने वालों को लाभ होगा। जिनको मेट्रो स्टेशन जाना है, उनके लिए भी रास्ते का प्रविधान स्काईवाक पर किया गया है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

    अतिक्रमण की जद में मौजूदा फुटाअेवर ब्रिज

    पीडब्ल्यूडी के मौजूदा फुटओवर ब्रिज पर अतिक्रमण है। दोनों तरफ पटरी पर सामान बेचने वाले बैठ जाते हैं। ऐसे में यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होती है। इसके एस्कलेटर वर्षों से खराब पड़े हैं।

    लोगों की तमाम शिकायतों के बावजूद उस पर न तो अतिक्रमण की समस्या दूर हुई, न ही एस्कलेटर ठीक हुए। सूत्रों की मानें तो यही वजह है कि एनसीआरटीसी को अपने यात्रियों की सहूलियत के लिए स्काईवाक बनाने के बारे में सोचना पड़ा।