जब लोग हो रहे परेशान तो कौन डाउनलोड कर रहा चालान ? दो दिन से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट है ठप
दिल्ली में पुराने चालानों के निपटारे के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। चालान डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट खोली गई लेकिन वह लगातार डाउन रही जिससे लोगों को परेशानी हुई। दावा किया जा रहा है कि हजारों चालान डाउनलोड हो चुके हैं पर नागरिकों का कहना है कि वे डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) पुराने और लंबित चालानों का त्वरित निपटारा करने के लिए 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर रही है।
इसके लिए आठ सितंबर से ऑनलाइन चालान डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट खोली गई पर, यातायात पुलिस की यह वेबसाइट लगातार दूसरे दिन भी डाउन रही, लेकिन हैरान की बात ये है कि वेबसाइट पर दोपहर तक दिखाया गया कि 60 हजार चालान डाउनलोड किए जा चुके हैं।
सवाल ये उठा रहा है कि जब वह सुबह 10 बजे से वेबसाइट खोलकर चालान डाउनलोड करने की कोशिश में लगे तमाम लोगों के चालान डाउनलोड नहीं हुए तो फिर यह 60 हजार चालान किसके डाउनलोड हो गए।
आरोप है कि वेबसाइट को लेकर सोमवार को जो स्थिति थी, वहीं मंगलवार को भी बनी रही। इसे लेकर डीएसएलएसए ने मंगलवार को भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
निजी कंपनीकर्मी तरुण ने बताया कि वह दो दिन से ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर चालान डाउनलोड करने के लिए सुबह 10 बजे से ही लग जा रहे हैं पर अब तक इसमें कामयाब नहीं हो सके।
कभी कैपचा कोड मैच नहीं हो रहा था तो कभी वेबसाइट नहीं खुल रही थी। उनका कहना है कि जब आम लोग चालान डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो दो दिन में 1.20 लाख कौन लोग हैं, जिन्होंने यह चालान डाउनलोड किए हैं।
पूर्वी दिल्ली शाहदरा इलाके में रहने वाले विपिन बताते हैं कि वह भी अपनी दो गाड़ियों के चालान का निपटारा करवाना चाहते थे, लेकिन वेबसाइट खोलने की कई कोशिश करने पर उन्हें चालान डाउनलोड करने में कामयाबी नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि इसमें कुछ लोगों की मिलीभगत हो सकती है क्योंकि जब वह काफी कोशिश के बाद चालान डाउनलोड नहीं कर पाए। तो जैसा दावा किया जा रहा है, वह कौन लोगों हैं?
जिनके चालान डाउनलोड हो गए। लोक अदालत में शामिल होने के लिए वाहन चालकों को पहले से ही आठ, नौ व 10 सितंबर को अपने चालान डाउनलोड करने को कहा गया है।
डीएसएलएसए ने एक दिन में 60 हजार चालान डाउनलोड करने की सीमा रखी है। लोक अदालत का आयोजन पटियाला हाउस, कड़कड़डूमा कोर्ट, राउज एवेन्यू, तीस हजारी, द्वारका, साकेत और रोहिणी कोर्ट में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक किया जा रहा है।
पिछली बार मई में आयोजित लोक अदालत में 1,53,437 चालान निपटाए जा चुके हैं। इस बार भी अधिकारियों ने इसे सुचारू और सरल बनाने का वादा किया है।
इस लोक अदालत में निजी वाहनों के लिए अधिकतम दो चालान और पांच नोटिस व व्यावसायिक वाहनों के लिए दो चालान निपटाने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), चालक का पहचान पत्र और चालान की कापी अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।