Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ग्रेटर नोएडा नहीं अब दिल्ली में यहां है देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स, उपराज्यपाल ने किया उद्घाटन

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 09:41 PM (IST)

    Longest Golf Course in India दिल्ली के द्वारका में देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स बनकर तैयार हो गया है। उपराज्यपाल सक्सेना ने बुधवार को इस गोल्फ कोर्स का उद्घाटन किया। यह गोल्फ कोर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस है और इसमें न सिर्फ देश बल्कि विदेश के गोल्फ प्रेमियों को आकर्षित करने की पूरी क्षमता है। गोल्फ कोर्स के निर्माण पर करीब 250 करोड़ की लागत निर्धारित है।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा नहीं अब द्वारका में देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स। जागरण

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को देश के सबसे लंबे गोल्फ कोर्स (अभी तक ग्रेटर नोएडा का जेपी ग्रींस गोल्फ कोर्स सबसे लंबा 7347 यार्ड था) का उदघाटन उपनगरी द्वारका में किया।

    सेक्टर 24 स्थित इस गोल्फ के बनने से दिल्ली एनसीआर के गोल्फ प्रेमियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त एक और गोल्फ कोर्स की सुविधा मिलेगी। उद्घाटन के अवसर पर पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत व दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, डीडीए उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि यह गोल्फ कोर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा से लैस है। इस गोल्फ कोर्स में न सिर्फ देश बल्कि विदेश के गोल्फ प्रेमियों को आकर्षित करने की पूरी क्षमता है। यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही गुरुग्राम में लोग जापान से चार्टर विमान पर सवार होकर गोल्फ खेलने आते हैं।

    पीएम ने देश में खेलों को बढ़ावा देने में निभाई अग्रणी भूमिका-एलजी

    ऐसे लोग भविष्य में यहां भी आएंगे। यहां गोल्फ से जुड़े राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आयोजन भविष्य में होंगे। खेल हमारी जीवनशैली को समृद्ध बताते हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में खेलों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। वर्ष 2019 में, उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की, जिसने खेलों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में काफी मदद की है।

    द्वारका सेक्टर 24 स्थित गोल्फ कोर्स का ड्राइविंग रेंज। सौ: डीडीए

    उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हमारे खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन इस अभियान की सफलता को दर्शाता है। आने वाले समय में यहां गोल्फ अकादमी व गोल्फ क्लब की सुविधा मिलेगी। गोल्फ क्लब में पंचसितारा होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उपराज्यपाल ने कहा कि दोनों के निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया चल रही है।

    गोल्फ कोर्स की विशेषता

    •  देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स, जिसकी कुल लंबाई 7377 यार्ड यानि 6.7 किलाेमीटर है।
    • कुल होल- 18
    • कुल बे- 52
    • कुल कैपिलरी बंकर-63
    • कुल क्षेत्रफल- 158 एकड़
    • कार्ट पाथ की कुल लंबाई- सात किलोमीटर
    • सिंचाई के लिए कंप्यूटर से जुड़ी स्वचालित प्रणाली, कुल 1550 स्प्रिंक्टर लगे हैं।
    • चार झील

     हरित क्षेत्र में नार्थ शोर एसएलटी बरमूडा घास का इस्तेमाल देश के किसी भी गोल्फ कोर्स में यहां पहली बार हुआ है। इस घास का रंग, खारा पानी, अत्यधिक गर्मी व सूखा के प्रति इसकी सहनशीलता, सीधा क्षैतिज सघन विकास इस घास को विशेष बनाता है।

    वर्ष 2019 में रखी गई थी आधारशिला

    द्वारका में गोल्फ कोर्स की योजना करीब दो दशक पुरानी है। लेकिन कभी बजट का अभाव तो कभी जमीन से जुड़ी अड़चनों को दूर करने के बाद इस गोल्फ कोर्स के निर्माण की आधारशिला वर्ष 2019 में रखी गई थी। आधारशिला रखे जाने के बाद तेजी से इसका निर्माण कार्य शुरु हुआ, लेकिन बाद में कोरोना महामारी के कारण इसका निर्माण विलंबित होता चला गया।

    गोल्फ कोर्स के निर्माण पर करीब 250 करोड़ की लागत निर्धारित है। अभी गोल्फ कोर्स के निर्माण के दो और चरण शेष हैं। इसमें क्लब हाउस व गोल्फ अकादमी शामिल हैं। अभी यहां एक बार में एक टूर्नामेंट कराया जा सकता है। अभी यहां एक बार में 26 प्लेटफार्म से 52 खिलाड़ियों के खेलने की सुविधा है। फिलहाल यहां सदस्यता दिए जाने की शुरुआत कर दी गई है।

    डीडीए का अपना तीसरा गोल्फ कोर्स

    अभी दिल्ली में डीडीए (DDA ) के अधीन दो गोल्फ कोर्स कुतुब गोल्फ कोर्स (Qutub Golf Course) व भलस्वा गोल्फ कोर्स (Bhalswa Golf Course) हैं। इसके अलावा दिल्ली में डॉ जाकिर हुसैन मार्ग पर दिल्ली गोल्फ कोर्स है। छावला में भी सीमा सुरक्षा बल परिसर में एक गोल्फ कोर्स है। धौलाकुआं में भी दिल्ली छावनी इलाके में एक गोल्फ कोर्स है। द्वारका सेक्टर 24 का गोल्फ कोर्स डीडीए का तीसरा गोल्फ कोर्स है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब केवल इन वाहनों को ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गाड़ियों के कट रहे चालान; हो रही जब्ती