दक्षिणी दिल्ली में रोहित चौधरी गिरोह का कुख्यात अपराधी मेहताब अली गिरफ्तार, लोडेड पिस्तौल बरामद
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने संगम विहार के कुख्यात अपराधी मेहताब अली को मालवीय नगर से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। मेहताब अली पर पहले से ही हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। वह रोहित चौधरी गिरोह का सदस्य है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की दक्षिणी रेंज ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए संगम विहार निवासी कुख्यात अपराधी मेहताब अली को 29 अगस्त गुरुवार को मालवीय नगर के घोड़ा पार्क के पास गिरफ्तार किया। खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अली के पास से एक लोडेड पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
घोड़ा पार्क के पास पकड़ा
ऑपरेशन का नेतृत्व इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया ने किया, जिसमें एएसआई विजुमोन, एचसी सोनवीर, एचसी उमेश, एचसी अरविंद और डब्ल्यू एवं सीटी शोभा शामिल थी। इसकी निगरानी एसीपी गिरीश कौशिक ने की। टीम ने मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के आसपास निगरानी रखी और सही समय पर अली को घोड़ा पार्क के पास पकड़ा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के कालकाजी मंदिर में प्रसाद को लेकर विवाद, सेवादार की पीट-पीटकर हत्या
गिरफ्तार किये गए आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अली को आगे की पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अवैध हथियार के स्रोत का पता लगाने और अली के अपराधी सहयोगियों की पहचान करने में जुटी है।
पहले से ही पांच मामले हैं दर्ज
मेहताब अली एक आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से ही पांच अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट उल्लंघन शामिल हैं। वह दक्षिण दिल्ली में सक्रिय रोहित चौधरी गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो उगाही, हमला और अवैध हथियार रखने के लिए कुख्यात है।
अली की गिरफ्तारी से इस गिरोह के संचालन को बड़ा झटका लगा है। दक्षिणी रेंज क्राइम ब्रांच क्षेत्र में आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए है।
यह भी पढ़ें- कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या पर केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।