दिल्ली में अब मजदूर और कैब ड्राइवरों का भी होगा घर, 25 फीसदी तक छूट; DDA ने लॉन्च की ये तीन नई आवासीय स्कीम
DDA housing schemes2025 दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने नए साल के अवसर पर तीन नई आवासीय योजनाएं शुरू की हैं। इनमें श्रमिक आवास योजना 2025 सबका घर आवास योजना 2025 और स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत निर्माण श्रमिकों ऑटो रिक्शा और कैब ड्राइवरों स्ट्रीट वेंडरों शहीदों की पत्नियों दिव्यांगों एससी/एसटी आदि को 25 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण डीडीए ने नए साल के अवसर पर मंगलवार को तीन नई आवासीय योजनाएं लांच की। इनमें श्रमिक आवास योजना 2025 (Shramik Awas Yojana 2025) , सबका घर आवास योजना 2025 (Sabka Ghar Awas 2025) और स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 (Special Housing Scheme 2025) शामिल हैं।
डीडीए श्रमिक आवास योजना 2025
यह योजना मुख्य रूप से भवन और निर्माण श्रमिक के लिए है। इसके लिए जरूरी है कि श्रमिकों का पंजीकरण दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (डीबीओसीडब्ल्यूडब्ल्यूबी) के साथ होना चाहिए। इस योजना में नरेला में 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट तैयार किए गए हैं।
यह स्कीम पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है। इसमें 25 प्रतिशत छूट के साथ फ्लैट दिए जाएंगे। इनकी शुरुआती कीमत 8.65 लाख रुपये है। 50 हजार रुपये से बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी और 31 मार्च को खत्म होगी।
डीडीए सबका घर आवास योजना 2025
इस योजना में कुछ खास कैटेगरी के लोगों को फ्लैट दिए जाएंगे। इनमें आटो रिक्शा ड्राइवर और कैब ड्राइवर (दिल्ली में पंजीकृत), पीएम स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर या हाकर के रूप में पंजीकृत, शहीदों की पत्नी, दिव्यांग, एससी/एसटी आदि शामिल हैं।
इस योजना में ईडब्ल्यूएस और एलआइजी फ्लैट लोकनायक पुरम, सिरसपुर और नरेला में हैं। वहीं एमआइजी व एचआइजी फ्लैट लोकनायक पुरम तथा नरेला में हैं। इसमें भी 25 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। इनकी भी शुरुआती कीमत 8.65 लाख रुपये है। पंजीकरण 15 जनवरी से शुरू होंगे।
डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025
इस योजना में फ्लैट की बिक्री ई-नीलामी के जरिए होगी। इसके तहत 110 एचआइजी, एमआइजी और एलआइजी फ्लैट की बिक्री की जाएगी। इन फ्लैटों का शुरुआती मूल्य 29 लाख रुपये है। इस योजना में पंजीकरण 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। फार्म जमा कराने की आखिरी तारीख छह फरवरी है। आनलाइन नीलामी 11 फरवरी को होगी।
अधिकारियों का कहना है कि इन योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी डीडीए की वेबसाइट eservices.dda.org.in से ली जा सकती है। साथ ही डीडीए के हेल्पलाइन नंबर 1800110332 पर काल करके भी इन योजनाओं के बारे में और अधिक जाना जा सकता है।
30 दिसंबर को ही बोर्ड बैठक में हुआ था निर्णय
डीडीए की आवासीय योजनाओं में अब निर्माण श्रमिकों, दिव्यांगों, आटो-कैब चालकों को 25 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय 30 दिसंबर को ही डीडीए के अध्यक्ष व एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में लिया गया था।
बोर्ड बैठक में प्राधिकरण की तीन आवासीय योजनाओं को शुरू करने की भी मंजूरी मिली थी। ये योजनाएं नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में है।
इन योजनाओं में पीएम-विश्वकर्मा के लाभार्थियों सहित महिलाओं और एससी/एसटी वर्ग के व्यक्ति, शहीद सैनिकों की विधवाओं, पूर्व सैनिक और पीएम- एसवीएनिधि योजना सहित वीरता पुरस्कार विजेताओं को भी 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Delhi Flood: साल 2023 में दिल्ली में क्यों आई थी बाढ़? CWC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।