Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बुकिंग कर बुलाई ओला कैब, फिर चाकू मारने की धमकी देकर कार-नकदी और मोबाइल लूटा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:59 AM (IST)

    दिल्ली के बवाना में एक ओला कैब चालक को लूटने के आरोप में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पहले कैब बुक की फिर चाकू की नोक पर चालक से नकदी मोबाइल और कार लूट ली। गूगल पे के माध्यम से भी पैसे ट्रांसफर कराए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है।

    Hero Image
    बवाना पुलिस की गिरफ्त में ओला कैब की बुकिंग कर चालक से लूटपाट करने वाले दो आरोपित।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बवाना थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पहले ओला कैब बुक की, फिर कैब चालक को चाकू मारने की धमकी देकर कैब, नकदी व अन्य सामान लूट लिए। वहीं, गूगल पे के जरिए चालक से छह हजार रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित की शिकायत पर बवाना थाना पुलिस ने 48 घंटे बाद ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से कार, पिस्टल, कारतूस, चाकू व अन्य सामान बरामद किए गए। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपित रोहित पर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं सुरेंद्र पर कोई मामला दर्ज नहीं है।

    बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 28 अगस्त की रात बवाना थाना पुलिस को कैब लूटने की सूचना मिली। पुलिस टीम दरियापुर नहर हरेवली एमसीडी टोल के पास पहुंची। जहां पीड़ित कुंदन मिला।

    उसने बताया कि वह ओला कैब चालक है। उसकी स्विफ्ट डिजायर कैब को किसी ने बवाना चौक से आठ घंटे के लिए बुक करवाया। कार में दो लोग सवार हुए। आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर चाकू की नोक पर उसकी कार को अपने नियंत्रण में ले लिया।

    उनसे दो मोबाइल फोन, 55 सौ रुपये, गूगल पे से छह हजार रुपये, पहचान पत्र सहित पर्स लूट लिए। बाद में बदमाश उसे जटोला टोल के पास छोड़कर कार समेत भाग गए। बवाना थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी रजनी कांत के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

    सीडीआर, गूगल पे व ओला विवरणों से पकड़े गए आरोपित

    टीम ने सीडीआर, गूगल पे और ओला विवरणों की तकनीकी जांच से एक आरोपित के नंबर हासिल कर लिया। उसकी निगरानी करते हुए पुलिस ने औचंदी गांव से रोहित उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद कर लिए।

    पूछताछ में रोहित ने बताया कि उसने अपने साथी सुरेंद्र उर्फ सोनू के साथ मिलकर कार की लूट की थी। पुलिस ने उसके निशानदेही पर लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली। घोघा गांव से उसके साथी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

    इससे पुलिस ने एक चाकू, शिकायतकर्ता का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद कर लिया। सुरेंद्र ने बताया कि उनलोगों ने लूटे गए मोबाइल फोन को आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिए। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपित का पता लगा रही है।

    comedy show banner