Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों को भाया पीएम का भाषण, 103 मिनट के भाषण पर बजीं 106 बार तालियां, ऑपरेशन सिंदूर के जिक्र पर हौसला बुलंद

    आजादी के 79वें वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया। उनके 103 मिनट के भाषण में 106 बार तालियां बजीं खासकर ऑपरेशन सिंदूर के जिक्र पर। स्वदेशी तकनीक और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया। पीएम के साफे और बच्चों के बीच पहुंचने पर लोगों में उत्साह था। उनके भाषण में हर वर्ग का ध्यान रखा गया।

    By Nihal Singh Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Fri, 15 Aug 2025 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    दर्शकों को भाया पीएम का भाषण, 103 मिनट के भाषण पर बजी 106 बार तालियां

    निहाल सिंह, नई दिल्ली। देश आजादी के 79वें वर्ष प्रवेश कर गया है। 79 वें वर्ष की पहली प्रभात बेला पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले एक बार फिर देश को संबोधित किया। देशभर में युवा, महिला, बुजुर्ग, नौजवान समेत हर वर्ग में प्रधानमंत्री के भाषण की सरहाना हो रही है। वहीं, आजादी के 79वें वर्ष में लाल किला प्रागंण में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के साक्षी बने दर्शकों का भी सीना चौड़ा था। प्रधानमंत्री का ऑपरेशन सिंदूर पर सेना के पराक्रम का जिक्र किया तो दर्शकों का उत्साह हिलोरे मार रहा था। पीएम के भाषण पर दर्शक भावविभोर तो थे ही साथ ही दर्शकों का सीना भी चौड़ा था। यही वजह रही कि प्रधानमंत्री के 103 मिनट के भाषण में 106 बार तालियां बजी। इसमें 29 बार ताली ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम का जब-जब पीएम ने जिक्र किया तब बजी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वदेशी तकनीक के लड़ाकू विमान बनाने की अपील

    चाहे स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की बात हो या फिर पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात हो या फिर जीएसटी पर सुधार करने की बात हो या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिक्र से लेकर मिशन सुदर्शन चक्र और किसानों और मछुआओं के लिए पीएम का दीवार की तरह खड़े रहने का जिक्र जब आया तो खुले में शौच मुक्त कराने वाले गांव की पंचायतों के प्रधानों ने भी तालियों से पीएम का अभिनंदन किया। भारत को आत्मनिर्भर बनाने,रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक के लड़ाकू विमान बनाने की पीएम की अपील ने लोगों को जोश से भर दिया।

    पीएम के साफे को लेकर चर्चा

    प्रधानमंत्री हर बार जब भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान लाल किला पर पहुंचते हैं तो लोग उनकी वेशभूषा को भी देखने को उत्सुक रहते हैं। प्रधानमंत्री जब राजघाट माहत्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे तो लाल किला प्रागंण में लगी एलईडी स्क्रीन पर केसरिया पगड़ी ने सभी को आकर्षित कर दिया। दर्शकों के पीएम को लेकर भाव अलग ही देखते बन रहे थे। लोग पीएम के साफे को लेकर चर्चा कर रहे थे तो वहीं, जब पीएम भाषण खत्म होने के बाद दौड़ते हुए बच्चों के बीच पहुंचे तब भी दर्शक टकटकी लगाए देख रहे थे।

    पीएम को लोगों के बीच जाते हुए देखने और उनकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करने को लेकर उत्साह था। एनसीसी की एएनओ सतवती कहती है कि प्रधानमंत्री का भाषण हमेशा की ही ध्यान से सुनने वाला होता है। प्रधानमंत्री हर वर्ग के लोगों का ध्यान अपने संबोधन में रखते हैं। पीएम ने अपने संबोधन में महिला, युवा, बुजुर्गों, किसानों और सेना के जवानों का जिक्र किया है। उन्होंने हर वर्ग का ध्यान रखा।

    वर्ष-संबोधन का समय- कितनी बार बजी तालियां

    2022-74-56

    2023-82-58

    2024-98-49

    2025-103-106

    यह भी पढ़ें- हुमायूं के मकबरे के पीछे दरगाह फतेह अली शाह की दीवार गिरी, मलबे में दबे 10 से 12 लोगों को पहुंचाया अस्पताल