Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाराज लोगों ने दिल्ली-रोहतक ट्रैक पर रोक दी ट्रेन, रेल लाइन के दोनों ओर दीवार बनाने का विरोध

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:09 PM (IST)

    दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर प्रेम नगर के पास दीवार बनने से नाराज़ लोगों ने प्रदर्शन किया जिससे रेल यातायात बाधित हुआ। निवासियों ने अंडरपास निर्माण की मांग की और आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बावजूद रास्ता बंद किया जा रहा है। उन्होंने रेलवे से अंडरपास बनने तक पैदल चलने के लिए रास्ता देने की अपील की अन्यथा राजधानी पार्क तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी घूमकर जाना पड़ेगा।

    Hero Image
    रेलवे लाइन के पास दीवार बनाने के विरोध में ट्रेन रोकी, रास्ता देने को लेकर की मांग। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहतक-दिल्ली रेलवे लाइन पर किराड़ी के प्रेम नगर के पास रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ से बनाई जा रही दीवार के विरोध में सोमवार की शाम करीब चार बजे सैकड़ों लोग रेलवे लाइन पर आए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने बताया कि उन्हें जनप्रतिनिधियों की ओर से आश्वासन दिया गया था कि विद्यापति मार्ग से रेलवे लाइन की दूसरी तरफ राजधानी पार्क की ओर जाने के लिए अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा, लेकिन अंडरपास का निर्माण तो दूर, अब यहां से पैदल जाने का भी रास्ता बंद किया जा रहा है।

    स्थानीय लोगों की मांग है कि अंडरपास बनने तक यहां से पैदल आने-जाने के लिए रास्ता छोड़ा जाए। रेलवे ट्रैक पर लोगों के आने की सूचना पर बाहरी व रोहिणी जिला पुलिस व आरपीएफ के जवान भी पहुंच गए।

    करीब एक घंटे तक समझाने के बाद लोग ट्रैक को खाली किया। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही ठप रही। इस दौरान एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी रुकी रही। लोगों का कहना है कि यहां से रास्ता बंद होने से उन्हें राजधानी पार्क तक पहुंचने के लिए करीब चार किलोमीटर तक घूमकर जाना पड़ेगा।

    रेलवे ट्रैक से रास्ते की मांग को लेकर पहुंचे रवि शुक्ला ने बताया कि प्रेम नगर और आसपास के इलाके में रहने वाले काफी संख्या में बच्चे रेलवे लाइन की दूसरी तरफ स्कूल में पढ़ते हैं। अब यह रास्ता बंद होने से बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में भारी परेशानी होगी।

    दीवार के साथ एक छोटा रास्ता खोला जाना चाहिए। रोजाना भारी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। नेता यहां से रास्ता बनवाने की बात तो करते हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।  सीलम ने बताया कि हमें यहां से सिंगल रास्ता चाहिए।

    यहां से नौकरी करने वाले लोग यहीं से आते -जाते हैं। भारी संख्या में बच्चे भी स्कूल जाते हैं। लक्ष्मी ने बताया कि प्रेम नगर में कोई जनप्रतिनिधि नहीं आते हैं।

    हमें हर हाल में रास्ता चाहिए। बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे। लोगोें का कहना है कि हम जल्द ही रेलवे अधिकारी और इलाके के जनप्रतिनिधियों से रास्ते की मांग को लेकर मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें- महिला ने सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में छलांग लगाई, दिन भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद भी नहीं चला पता