Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने रच दिया इतिहास, शीर्ष 100 में स्थान हासिल कर लगाई बड़ी छलांग

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:21 AM (IST)

    राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ-2025 में 89वां स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा है। कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने इस सफलता को सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया। विश्वविद्यालय ने कम समय में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    एनआइआरएफ-2025 में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय शीर्ष 100 में शामिल

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ)- 2025 में नया इतिहास रच दिया है। विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय श्रेणी में 89वां स्थान प्राप्त हुआ है।

    कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और कर्मचारियों की सामूहिक मेहनत का नतीजा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने कम समय में नेक ए मान्यता हासिल करना, यूजीसी श्रेणी-एक का दर्जा और अब एनआइआरएफ शीर्ष 100 में स्थान हासिल कर बड़ी छलांग लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब, वेतन वृद्धि पर वित्त विभाग ने जताई थी आपत्ति

    उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शोध, नवाचार, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।