Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम जमीन घोटाला: Robert Vadra पर कसेगा शिकंजा, कोर्ट ने जारी किया नोटिस; इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:59 AM (IST)

    गुरुग्राम जमीन घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले बहस के लिए यह नोटिस जारी किया। यह मामला 2008 में गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में जमीन खरीद से जुड़ा है जिसे राॅबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हास्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा था। मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।

    Hero Image
    गुरुग्राम जमीन घोटाला मामला: रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गुरुग्राम जमीन घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले मामले में बहस के लिए नोटिस जारी किया। राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला वर्ष 2008 में के गुरुग्राम स्थित शिकोहपुर गांव में जमीन खरीद से जुड़ा है, जिसे राॅबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा था।

    ईडी ने 17 जुलाई 2025 को दाखिल अपनी शिकायत में वाड्रा, उनकी कंपनी स्काइलाइट हास्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड, सत्यानंद याजी, केवल सिंह वीरक समेत 11 व्यक्तियों और संस्थाओं को आरोपित बनाया है।

    प्रारंभिक प्राथमिकी गुरुग्राम पुलिस ने दर्ज की थी, जिसमें जमीन की धोखाधड़ी से खरीद और अवैध लाइसेंस प्राप्त करने का आरोप है। ईडी ने 37.64 करोड़ रुपये की 43 अचल संपत्तियों को 16 जुलाई को अस्थायी रूप से जब्त किया था।